scriptऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बाबर आजम के बदले दिन, फैंस का उमड़ा प्यार | Babar Azam reached Australia and fans gathered to click selfies with the former Pakistan captain | Patrika News
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बाबर आजम के बदले दिन, फैंस का उमड़ा प्यार

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का प्रशंसकों ने स्वागत किया। प्रशंसकों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने का अनुरोध किया। बाबर आजम ने किसी को भी निराश नहीं किया।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 04:47 pm

satyabrat tripathi

पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद बाबर आजम भले ही खुद को थोड़ा निराश महसूस कर रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद यह स्थिति कुछ समय के लिए बदल गई। पिछले दो वर्षों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर को पाकिस्तान की टेस्ट टीम से आराम दिया गया था। अब छोटे ब्रेक के बाद वह तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। इसके बाद 14 नवंबर से दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेंगी।

मेलबर्न पहुंचने पर बाबर आजम का प्रशंसकों ने किया स्वागत

आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का प्रशंसकों ने स्वागत किया। प्रशंसकों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने का अनुरोध किया। बाबर आजम ने किसी को भी निराश नहीं किया। वह अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, नसीम शाह और फैसल अकरम भी व्हाइट-बॉल दौरे के लिए पहुंच चुके हैं। टीम के बाकी खिलाड़ी, जिनमें से कई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, बाद में मेलबर्न में उनके साथ जुड़ेंगे।
पढ़े: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 4 महीने में 17 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, दर्जनभर भारतीय समेत ये विदेशी भी कतार में

खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व पाक कप्तान

बाबर का टेस्ट मैच में ही नहीं, बल्कि वनडे में भी उनका फॉर्म खराब रहा है। 2019-2022 तक वह यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 50 ओवर के बल्लेबाज थे। हालांकि अपने स्थापित मानकों की तुलना में पिछले साल उन्हें संघर्ष करना पड़ा। 2019 से 60 से अधिक औसत के बाद पिछले साल पहली बार उनका औसत 50 से नीचे चला गया। उन्होंने 1000 से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब नहीं हैं। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर क्रिकेट फैंस उनसे फॉर्म वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम-

वनडे- आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा (उप कप्तान), शाहीन शाह अफरीदी
पढ़ें: भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, ये दिग्गज बल्लेबाज तीसरे टेस्ट से भी हुआ बाहर

T-20- अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा (उप-कप्तान) ), शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, उस्मान खान।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बाबर आजम के बदले दिन, फैंस का उमड़ा प्यार

ट्रेंडिंग वीडियो