scriptऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान की मौत, शोक में डूबा क्रिकेट जगत | australian former test captain brian booth passed away | Patrika News
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान की मौत, शोक में डूबा क्रिकेट जगत

Brian Booth Passed Away : ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पूरे क्रिकेट जगत के लिए बेहद दुखद खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व टेस्‍ट कप्‍तान की मौत हो गई है। शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत की खबर आते ही तमाम क्रिकेटर शोक जता रहे हैं। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया का ये पूर्व खिलाड़ी टेस्‍ट टीम की कप्तानी भी कर चुका है।

May 20, 2023 / 03:31 pm

lokesh verma

australian-former-test-captain-brian-booth-passed-away.jpg

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान की मौत, शोक में डूबा क्रिकेट जगत।

Brian Booth Passed Away : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पूरे क्रिकेट जगत के लिए बेहद दुखद खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व टेस्‍ट कप्‍तान की मौत हो गई है। शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत की खबर आते ही तमाम क्रिकेटर शोक जता रहे हैं। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया का ये पूर्व खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टेस्‍ट क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुका है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि उनकी मौत कैसे हुई है।

बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ब्रायन बूथ 89 वर्ष के थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह जानकारी दी गई है। बूथ ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए 29 टेस्ट मैच खेले थे। इसके साथ ही उन्‍होंने दो मैचों में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्तान भी की थी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 42.21 की ऐवरेज से 1773 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्‍ले से पांच शतक भी निकले थे।

इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले घरेलू टेस्‍ट में जड़ा था शतक

बता दें कि बूथ 1960 के दशक के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अहम सदस्य थे। इससे पहले उन्‍होंने 1956 में मेलबर्न में खेले गए ओलंपिक खेलों में ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था। मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले बूथ ने 1962 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले घरेलू टेस्ट मैच में सेंचुरी भी बनाई थी। इसके बाद मेलबर्न में अगले टेस्ट में भी उन्होंने शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें

धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी, बल्लेबाजी कोच ने बताया कब लेंगे संन्यास



क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने व्‍यक्‍त की संवेदना

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने ब्रायन बूथ के निधन पर कहा है कि उन्‍हें क्रिकेट जगत से बहुत सम्मान और प्रशंसा मिली। हम उनकी पत्नी जूडी और परिवार के सदस्‍यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्‍होंने कहा कि पुरुष क्रिकेट में 50 से भी कम ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी की है, उनमें ब्रायन बूथ भी एक रहे।

यह भी पढ़ें

World Cup 2023: बैकफुट पर पाकिस्तान, ICC को बताया खेलने भारत आएंगे या नहीं

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान की मौत, शोक में डूबा क्रिकेट जगत

ट्रेंडिंग वीडियो