scriptऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ की बेवकूफी पर छूटी विराट कोहली की हंसी, देखें वीडियो | australian captain steve smith such a review to dismiss virat kohli laughed after seeing drs | Patrika News
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ की बेवकूफी पर छूटी विराट कोहली की हंसी, देखें वीडियो

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के निर्णायक मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो भारतीय पारी के 10वें ओवर का है। सीन एबॉट ने विराट कोहली को गेंद फेंकी, जो कि साफ नजर आ रहा था कि बल्ले से बहुत दूर है, लेकिन इसके बावजूद बड़ा विकेट लेने के चक्कर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ डीआरएस ले लिया। उनके डीआरएस लेते ही कोहली की हंसी छूट पड़ी।

Mar 23, 2023 / 12:27 pm

lokesh verma

india-vs-australia.jpg

ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ की बेवकूफी पर छूटी विराट कोहली की हंसी।

IND vs AUS : वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा झटका दिया है। चेन्नई में बुधवार को खेले गए निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 21 रन हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि भारतीय टीम अपने ही घर में हार जाएगी। इसी मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो भारतीय पारी के 10वें ओवर का है। सीन एबॉट ने विराट कोहली को गेंद फेंकी, जो कि साफ नजर आ रहा था कि बल्ले से बहुत दूर है, लेकिन इसके बावजूद बड़ा विकेट लेने के चक्कर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ डीआरएस ले लिया। उनके डीआरएस लेते ही कोहली की हंसी छूट पड़ी।

विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज विकेट लेने के लिए विपक्षी टीम बेताब रहती हैं। ऐसे में कई बार कुछ हास्यास्पद डीआरएस भी कप्तान लेने से नहीं चूकते हैं। ऐसा ही कुछ चेन्नई वनडे में देखने को मिला। तेज गेंदबाज सीन एबॉट की बॉल कोहली के बल्ले से काफी दूर थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को लगा कि बल्ले का किनारा लगा है। अंपायर ने नॉट आउट दिया तो स्मिथ काफी कॉन्फिडेंट दिखे और करीबी फील्डर्स से चर्चा के बाद डीआरएस ले लिया।

आसपास भी नहीं था बल्ला

विराट कोहली जब यह सब देख रहे थे तब वह हंस रहे थे। यह इशारा था कि गेंद उनके बल्ले से काफी दूर थी। जब रिप्ले देखा गया तो सभी को कोहली के हंसने की वजह समझ आई। कोहली का बल्ला गेंद के आसपास भी नहीं था। इसके बाद थर्ड अंपायर ने अल्ट्रा एज की मदद भी नहीं ली और अंपायर नितिन मेनन को नॉट आउट के फैसले पर कायम रहने को कहा।

यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद चेन्नई की पिच को लेकर भड़के रोहित शर्मा, दिया बड़ा बयान

स्मिथ ने किया कोहली की तरफ इशारा

रिप्ले देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी अपना डीआरएस गंवाने पर शर्मिंदा हो गए। खासकर कप्तान स्टीव स्मिथ भी अपने फैसले पर हंसते हुए नज़र आए और विराट कोहली की तरफ इशारा कर कहा कि उनकी आंखे आप पर हैं।

यह भी पढ़े – आईपीएल में इस बार बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम, देखें पूरी लिस्ट

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ की बेवकूफी पर छूटी विराट कोहली की हंसी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो