विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज विकेट लेने के लिए विपक्षी टीम बेताब रहती हैं। ऐसे में कई बार कुछ हास्यास्पद डीआरएस भी कप्तान लेने से नहीं चूकते हैं। ऐसा ही कुछ चेन्नई वनडे में देखने को मिला। तेज गेंदबाज सीन एबॉट की बॉल कोहली के बल्ले से काफी दूर थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को लगा कि बल्ले का किनारा लगा है। अंपायर ने नॉट आउट दिया तो स्मिथ काफी कॉन्फिडेंट दिखे और करीबी फील्डर्स से चर्चा के बाद डीआरएस ले लिया।
आसपास भी नहीं था बल्ला
विराट कोहली जब यह सब देख रहे थे तब वह हंस रहे थे। यह इशारा था कि गेंद उनके बल्ले से काफी दूर थी। जब रिप्ले देखा गया तो सभी को कोहली के हंसने की वजह समझ आई। कोहली का बल्ला गेंद के आसपास भी नहीं था। इसके बाद थर्ड अंपायर ने अल्ट्रा एज की मदद भी नहीं ली और अंपायर नितिन मेनन को नॉट आउट के फैसले पर कायम रहने को कहा।
यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद चेन्नई की पिच को लेकर भड़के रोहित शर्मा, दिया बड़ा बयान
स्मिथ ने किया कोहली की तरफ इशारा
रिप्ले देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी अपना डीआरएस गंवाने पर शर्मिंदा हो गए। खासकर कप्तान स्टीव स्मिथ भी अपने फैसले पर हंसते हुए नज़र आए और विराट कोहली की तरफ इशारा कर कहा कि उनकी आंखे आप पर हैं।
यह भी पढ़े – आईपीएल में इस बार बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम, देखें पूरी लिस्ट