विराट कोहली vs स्टीव स्मिथ
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भले ही लंबे समय से आउटऑफ फॉर्म चल रहे हो लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच रनों की होड़ देखने को मिल सकती है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने 2011 से 2023 तक 24 मैच की 42 इनिंग में 48.26 की औसत से 1979 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं। कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने 2013 से 2023 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 18 मैच की 35 इनिंग में 65.06 की औसत से 1887 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं। स्टी स्मिथ ने इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 9वें नंबर पर हैं। कोहली और स्मिथ के नाम बॉर्डर गावस्कर में 8-8 शतक हैं। ऐसे में दोनों के पास टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का यह शानदार मौका है। टेस्ट सीरीज में अब देखने वाली बात यह होगी कि कौन इस रिकॉर्ड को तोड़ने में पहले कामयाब हो पाता है। सचिन तेंदुलकर के नाम इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 9 शतक हैं। यह भी पढ़े: IND VS AUS: भारतीय टीम को इस खिलाड़ी से रहना होगा सतर्क, शेन वाटसन ने किया आगाह जसप्रीत बुमराह vs मिचेल स्टार्क
दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही चर्चा में बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सीरीज में उनकी गेंद का सामना करने के लिए नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा जिस गेंदबाज की चर्चा इन दिनों क्रिकेट प्रशंसकों के बीच है वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं। बॉर्डर-गावस्कर में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल सकती है। जसप्रीत बुमराह ने 2018 से 2021 तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की ओर से कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 इनिंग में 2.47 की इकॉनमी से कुल 32 विकेट चटकाए हैं। इस प्रतियोगिता में उनका एक इनिंग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 33 रन पर छह विकेट रहा है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने एक बार पारी में 5 विकेट भी झटके हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया क मिचेल स्टार्क ने 2012 से 2023 तक बॉर्डर-गावस्कर में 17 मैच की 31 पारी में 3.33 की इकॉनमी से कुल 44 विकेट झटके हैं। उनका एक इनिंग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 53 रन पर 4 विकेट रहा है।
रविचंद्रन अश्विन vs नाथन लियोन
रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। दोनों राइट ऑर्म ऑफब्रेक गेंदबाज अपनी-अपनी टीमों की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वैसे इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के पास हैं, जिन्होंने 26 मैच की 47 इनिंग में 3.05 की इकॉनमी से कुल 116 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 9 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं दिग्गज भारतीय स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन भी कम नहीं हैं। उन्होंने भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने 2011 से 2023 तक 22 मैच की 42 इनिंग में 2.70 की इकॉनमी से 114 विकेट झटके हैं। अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। अश्विन ने प्रतियोगिता में अब तक 7 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 103 रन पर 7 विकेट है। यह भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका के लिए खुशखबरी, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी ऋषभ पंत vs मार्नस लाबुसेन
बॉर्डर-गावस्कर के लिहाज से भारत के लिए ऋषभ पंत को महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जा रहा है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी उनकी बल्लेबाजी की काबिलियत से परिचित हैं। ऋषभ पंत ने 2018 से 2021 तक इस प्रतियोगिता में कुल 7 मैच की 12 पारियों में 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं, ऋषभ पंत की तरह मार्नस लाबुसेन का बॉर्डर गावस्कर का अनुभव भी ऑस्ट्रेलिया के काम आएगा। इस प्रतियोगिता में लाबुसेन ने 9 मैच की 17 इनिंग में 47.20 की औसत से 708 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल हैं।