ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड अर्धशतक लगाकर क्रीज़ पर खड़े हुए हैं। हेड ने 77 गेंद पर 78 रन बना लिए हैं। उनके अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 26 रन की पारी खेली। बाकी अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। 152 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर डक पर आउट हो गए। उसके बाद मात्र 11-11 रन बनाकर उस्मान खवाजा और मार्नस लाबुशेन भी पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 27 रन पर अपने तीन अहम विकेट खो दिये। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 117 रन जोड़े। लेकिन 144 के स्कोर पर स्मिथ नोरकीय की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद नाइट वॉचमेन के रूप में स्कॉट बोलेंड आए और वो भी कगिसो रबादा की काइल वेरेने को कैच दे बैठे। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबादा और एनरिक नोरकीय ने दो-दो विकेट लिए। वहीं मार्को जानसेन को एक विकेट मिला है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने साउथ अफ्रीका अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को झकझोरने में देर नहीं लगाई और जल्द ही उसका स्कोर चार विकेट पर 27 रन कर दिया। इससे बाद काइल वेरिन (64) और टेम्बा बावुमा (38) ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़कर स्थिति संभाली।
स्टार्क ने बावुमा को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिसके बाद ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहर बरपाया। स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (तीन) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया जिसके बाद कमिंस और बोलैंड ने 11 गेंदों के अंदर तीन विकेट लिए। लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। स्टार्क ने 41 रन देकर तीन विकेट जबकि कमिंस (25 रन देकर दो) और बोलैंड (28 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट हासिल किए।