क्रिकेट

AUS vs ENG 2nd T20 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर जमाएगी कब्जा या इंग्लैंड की टीम करेगी पलटवार? जानें कब-कहां होगा दूसरा T20

Australia Women vs England Women 2nd T20: इंग्लैंड टीम को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। यानी इंग्लैंड को दौरे पर अभी भी पहली जीत की तलाश है।

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 07:13 am

satyabrat tripathi

Australia Women vs England Women: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमें तीन मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होगी। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व एलिसा हीली कर रही हैं, जबकि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कमान हीथर नाइट के हाथों में है।
ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलनी वाली इंग्लैंड टीम को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था। यानी इंग्लैंड को दौरे पर अभी भी पहली जीत की तलाश है।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम

महिला टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बेथ मूनी ने 51 गेंद में 11 चौके संग शानदार 75 रन की पारी खेली थी। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए सोफिया डंकले के अर्द्धशतक (59 रन, 30 गेंद, 4 चौके और 4 छक्के संग) से मेहमान इंग्लैंड की टीम 16 ओवर में 141 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी-20 मुकाबला 57 रन से जीता था।

AUS-W vs ENG-W: हेड टू हेड रिकॉर्ड

महिला T20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच कुल 43 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में दोनों टीमों ने 20-20 मुकाबले जीते, जबकि 2 मैच टाई रहे और एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा महिला T20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?

दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 23 जनवरी को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे महिला T20 मैच का प्रसारण कितने बजे से किया जाएगा?

दोनों टीमों के बीच दूसरे महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः45 बजे से होगा ।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे महिला T20 मैच का प्रसारण टीवी पर कहां देखें?

दोनों टीमों के बीच दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किए जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

दोनों टीमों के बीच दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Women Under 19 world cup: एक भी बल्लेबाज नहीं छू पाया दहाई का आंकड़ा, मात्र इतने रन पर ढेर हुई समोआ, न्यूजीलैंड ने 67 रनों से हराया

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs ENG 2nd T20 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर जमाएगी कब्जा या इंग्लैंड की टीम करेगी पलटवार? जानें कब-कहां होगा दूसरा T20

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.