ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलनी वाली इंग्लैंड टीम को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था। यानी इंग्लैंड को दौरे पर अभी भी पहली जीत की तलाश है।
महिला टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बेथ मूनी ने 51 गेंद में 11 चौके संग शानदार 75 रन की पारी खेली थी। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए सोफिया डंकले के अर्द्धशतक (59 रन, 30 गेंद, 4 चौके और 4 छक्के संग) से मेहमान इंग्लैंड की टीम 16 ओवर में 141 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी-20 मुकाबला 57 रन से जीता था।
AUS-W vs ENG-W: हेड टू हेड रिकॉर्ड
महिला T20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच कुल 43 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में दोनों टीमों ने 20-20 मुकाबले जीते, जबकि 2 मैच टाई रहे और एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा महिला T20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 23 जनवरी को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे महिला T20 मैच का प्रसारण कितने बजे से किया जाएगा?
दोनों टीमों के बीच दूसरे महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः45 बजे से होगा ।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे महिला T20 मैच का प्रसारण टीवी पर कहां देखें?
दोनों टीमों के बीच दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किए जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
दोनों टीमों के बीच दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकेंगे।