स्कॉटलैंड ने बनाए 180/5
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी। स्कॉटलैंड का पहला विकेट माइकल जोंस के रूप में महज 3 रन पर गिरने के बाद मुन्से और मैकमुलेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 89 की साझेदारी के चलते स्कॉटलैंड की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 180 के स्कोर तक पहुंच सकी। स्कॉटलैंड के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने 60, बेरिंगटन ने 42 और मुन्से ने 35 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने दो तो ऐगर, ऐलिस और जैम्पा ने एक-एक विकेट झटका।
ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हासिल की जीत
स्कॉटलैंड के 181 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब हुई है। उसने महज दो रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (1) को पवेलियन भेज दिया है। इसके बाद ट्रैविस हेड ने 49 गेंदों पर 5 चौके 4 छक्को की मदद से 68 रन तो मार्कस स्टोनिस ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। फिर टीम डेविड (28) और मैथ्यू वेड (4) ने ऑस्ट्रेलिया की नैया को पार लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया। इंग्लैंड को दिया बड़ा तोहफा
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बड़ा तोहफा दिया है। शनिवार रात इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर लीग चरण के अपने आखिरी मैच में 41 रन से जीत दर्ज की थी। उस जीत के साथ ही इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के 5-5 अंक हो गए थे और इंग्लैंड नंबर दो पर पहुंच गया था। अगर आज ऑस्ट्रेलिया की टीम स्कॉटलैंड से हार जाती तो इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाता। ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही इंग्लैंड अब सुपर-8 में पहुंच गया है।