वैसे तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला मुकाबला हर फॉर्मेट का रोमांचक होता था लेकिन अगर बात वनडे की करें तो यहां कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। इसी मैदान पर 2000 में ट्राई सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। मेलबर्न में अब तक कुल 160 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 78 बार जीत हासिल की है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 77 बार जीत मिली है।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम वनडे में अब तक 108 बार भीड़ चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आया है और उन्होंने 108 में से 70 मैचों में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को सिर्फ 34 मैचों में जीत नसीब हुई है। इसे इतना साफ़ होता है की ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं। मेलबर्न में रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पोंटिंग ने 41 वनडे मैचों में 2108 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं तो सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के नाम है। वॉर्न ने मेलबर्न में कुल 46 विकेट चटकाए हैं।