scriptAUS vs PAK 1st ODI Pitch Report: मेलबर्न में बाबर आजम का बल्ला मचाएगा कोहराम या ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पड़ेंगे भारी? पढ़ें पिच रिपोर्ट | aus vs pak 1st odi pitch report melbourne cricket ground pitch analysis highest run and lowest defendable babar azam pat cummins | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs PAK 1st ODI Pitch Report: मेलबर्न में बाबर आजम का बल्ला मचाएगा कोहराम या ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पड़ेंगे भारी? पढ़ें पिच रिपोर्ट

AUS vs PAK 1st ODI, MCG Pitch Report: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार 4 नवंबर को वनडे मैच खेलने उतरेगी। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

नई दिल्लीNov 03, 2024 / 07:24 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs PAK 1st ODI Pitch, Melbourne Pitch Report
AUS vs PAK 1st ODI, MCG Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर खेला जाएगा। कप्तान की भूमिका में बाबर आजम की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान नजर आएंगे। बाकि टीम लगभग पहले जैसी ही है। आखिरी बार दोनों टीमें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में आमने सामने हुई थी, कहां बाबर की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम हार गई थी। वह सिर्फ वो मैच नहीं हारी थी बल्कि शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से टूर्नामेंट से जल्दी ही बाहर हो गई थी। बाबर ने कप्तानी छोड़ी, फिर उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया। अब वह एक खिलाड़ी के तौर पर वापसी कर रहे हैं और सबकी नजरें उनपर रहने वाली है।
Babar Azam vs Australia in ODI

गेंद और बल्ले की होती है कांटे की टक्कर

मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, ऐसे में यहा कि पिच का हाल भी जानना अहम है। मेलबर्न में बाबर आजम पहली बार नहीं खेलेंगे लेकिन इस बार जब उतरेंगे तो माहौल और उनके फैंस का नजरिया भी कुछ बदल गया होगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहली पारी का औसतन स्कोर 221 रन है तो दूसरी पारी में लगभग 195 रन तक बनते हैं। हालांकि हालिया क्रिकेट को देखते हुए यहां 270 से 300 रन तक की उम्मीद की जा सकती है। मेलबर्न में अब तक कुल 160 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 78 बार जीत हासिल की है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 77 बार जीत मिली है।
मेलबर्न की पिच बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों के लिए भी मददगार मानी जाती है। शुरुआत में यहां तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स का सिक्का चलने लगता है। खेल जैसे जैसे आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना भी आसान हो जाता है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 308 रन के लक्ष्य का हासिल कर, इस मैदान की सबसे चेज दर्ज की थी तो ऑस्ट्रेलिया की वूमेंस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 169 रन के लक्ष्य को डिफेंड कर रिकॉर्ड बनाया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs PAK 1st ODI Pitch Report: मेलबर्न में बाबर आजम का बल्ला मचाएगा कोहराम या ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पड़ेंगे भारी? पढ़ें पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो