मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला बारिश और कम रोशनी की वजह से प्रभावित रहा है। तीसरे दिन भी मुकाबले के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बारिश के चलते अंतिम सत्र का खेल देर से शुरू हुआ। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी के शतक लगाने के बाद कम रोशनी के चलते मुकाबले को समय से पहले रोकना पड़ा और बाद में स्टंप्स की घोषणा कर दी गई थी। इस वजह से अब मुकाबले के समय में मैच रेफरी की ओर से परिवर्तन किया गया है।
यह भी पढ़ें
PKL 11 Final Live Streaming: हरियाणा स्टीलर्स के सामने फाइनल में पटना पाइरेट्स, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
मेलबर्न टेस्ट मैच का समय बदला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल नए समय पर शुरू होगा। अब तक यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होता था, लेकिन बारिश और कम रोशनी की वजह से खराब हुए समय की भरपाई की जाएगी। इस वजह से अब आपको मुकाबले का आनंद लेने के लिए थोड़ा जल्दी उठना पड़ेगा। यानि यू कहें, अब दोनों टीमों के बीच चौथे दिन मुकाबला आधा घंटे पहले शुरू होगा। अब आपको मैच देखने के लिए भारतीय समयानुसार सुबह 4ः30 बजे उठना होगा।दोनों टीमों के लिए अहम है मुकाबला
पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन से पीछे हैं और उसके एक विकेट शेष हैं। ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज के कंधों पर बढ़त के अंतर को कम करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द भारत की पहली पारी को समेट कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया की नजर उचित लक्ष्य देकर भारत पर दबाव बनाने की होगी, क्योंकि मेहमान टीम WTC फाइनल के लिहाज से यह मुकाबला हरहाल में जीतना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की भी नजर मेलबर्न टेस्ट में जीत दर्ज कर WTC 2024-25 तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी। यह भी पढ़ें