कमिंस, स्टार्क और लियोन के खिलाफ़ पंत का शानदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई फैंस पिछले BGT में पंत के प्रदर्शन को नहीं भूले हैं। टेस्ट
क्रिकेट में कमिंस ने ऋषभ पंत को कभी आउट नहीं किया है और उन्होंने मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन के खिलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके खिलाफ खेलते हुए उनका औसत 60 और 45.8 है और चार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में से केवल जोश हेज़लवुड (औसत 32) ने उन्हें परेशान किया है। पिछली सीरीज़ में भी पंत को मेजबान टीम ने नहीं, बल्कि उन्होंने खुद आउट किया था।
कमिंस पंत के खतरे से अवगत
कार हादसे के बाद वापसी के बाद से पंत ने पहले ही पांच मैचों में तीन अर्द्धशतक और एक शतक लगाया है। कमिंस इस आक्रामक बल्लेबाज से बहुत सावधान हैं और 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट में उनके लिए कुछ अच्छी योजनाएं बना रहे हैं। कमिंस एचटी से कहा कि हां, वह ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा खेल को बहुत तेज़ी से आगे बढ़ाता है, इसलिए कुछ खिलाड़ियों के लिए आपके पास कुछ अच्छी योजनाएं भी होनी चाहिए। जब वह चल पड़ता है तो वह खतरनाक…
कमिंस ने आगे कहा कि ऋषभ पंत ने अच्छा खेला है, उसने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में एक अच्छी सीरीज़ खेली थी। हां, हम यह भी जानते हैं कि जब वह चल पड़ता है तो वह खतरनाक हो सकता है। इसलिए हम कुछ अच्छी योजनाएं बनाने की कोशिश करेंगे और उम्मीद करेंगे कि वे सफल हों।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
बता दें कि ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 7 टेस्ट मैच की 12 पारियों में 62.40 के औसत और 72.13 के स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक भी आया है।