सुनील गावस्कर ने साफ लफ्जों में कहा कि जो टीम चुनी गई है, वही भारतीय टीम है और जिसको टीम पसंद नहीं आई, वह मैच न देखे। बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति ने सोमवार को 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। 17 खिलाड़ियों के साथ ही संजू सैमसन को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी चुना गया है।
क्या आप अश्विन को वाइल्ड कार्ड के रूप में देख रहे थे?
सुनील गावस्कर से जब आज तक के एक स्पोर्ट्स शो में सवाल किया गया कि सनी भाई आर अश्विन पर लोग बहुत पूछ रहे हैं? बहुत से सवाल किए जा रहे हैं कि क्या आप अश्विन को वाइल्ड कार्ड के रूप में देख रहे थे? क्या आपके मन में ये बात थी कि आर अश्चिन को टीम में जगह दी जा सकती है?
‘अश्विन-वश्विन… की बातें ना करें’
इस पर गावस्कर ने तपाक से कहा हां बिल्कुल, ऐसे बहुत खिलाड़ी हैं, जिनको शामिल किया जा सकता था। मैंने पहले ही कहा था कि बहुत से खिलाड़ी सोचेंगे कि वे थोड़े अनलकी रहे। लेकिन, अब टीम का ऐलान हो चुका है। अब अश्विन-वश्विन… जो भी हैं उनकी बातें ना करें। जो टीम चुनी गई है, हम इस पर बात करेंगे। इनको क्यों नहीं चुना, उनको क्यों नहीं चुना… ये गलत सोच है।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में तिलक वर्मा का डेब्यू तय! BCCI ने दिए संकेत
‘हम हमेशा कहीं न कहीं कॉन्ट्रोवर्सी करते हैं’
गावस्कर ने कहा कि हम हमेशा कहीं न कहीं कॉन्ट्रोवर्सी करते रहते हैं। इसे छोड़ दीजिये। टीम चुन ली गई है, अगर आपको ये पसंद नहीं है, तो आप मैच मत देखना। लेकिन, उनको-इनको लेना चाहिए था, ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए। ये हमारी भारतीय टीम है, इसको क्यों नहीं चुना या उसको क्यों नहीं… ये बात अब बंद करें।