scriptAsia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया पर उठे सवाल तो भड़के गावस्कर, बोले- जिसे टीम पसंद नहीं, वह मैच ना देखे | asia cup squad ashwin vashwin now dont talk about it why did sunil gavaskar get so angry | Patrika News
क्रिकेट

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया पर उठे सवाल तो भड़के गावस्कर, बोले- जिसे टीम पसंद नहीं, वह मैच ना देखे

Asia Cup 2023 : बीसीसीआई की चयन समिति ने भी चीफ सेलेक्‍टर अजित अगरकर की अगुवाई में 17 सदस्‍यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस टीम में कुछ ऐसे नाम हैं, जो दिग्‍गजों के साथ फैंस के भी गले नहीं उतर रहे हैं। इस पर सुनील गावस्‍कर से जब सवाल किया गया तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंन को ही आड़े हाथों ले लिया।

Aug 22, 2023 / 01:50 pm

lokesh verma

sunil-gavaskar.jpg

एशिया कप के लिए टीम इंडिया पर उठे सवाल तो भड़के गावस्कर, बोले- जिसे टीम पसंद नहीं, वह मैच ना देखे।

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में हिस्‍सा लेने वाली सभी छह टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीसीसीआई की चयन समिति ने भी चीफ सेलेक्‍टर अजित अगरकर की अगुवाई में 17 सदस्‍यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस टीम में कुछ ऐसे नाम हैं, जो दिग्‍गजों के साथ फैंस के भी गले नहीं उतर रहे हैं। युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन का नाम नहीं होना कुछ लोगों को नागंवार गुजरा है। दिग्‍गज सुनील गावस्‍कर से जब एक स्पोर्ट्स शो के दौरान इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंन को ही आड़े हाथों ले लिया। उन्‍होंने कहा कि हम हमेशा ऐसा ही करते हैं, टीम की घोषणा होते ही हम इस पर कॉन्ट्रोवर्सी करनी शुरू कर देते हैं, इसको चुना, इसको नहीं चुना।

सुनील गावस्कर ने साफ लफ्जों में कहा कि जो टीम चुनी गई है, वही भारतीय टीम है और जिसको टीम पसंद नहीं आई, वह मैच न देखे। बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति ने सोमवार को 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। 17 खिलाड़ियों के साथ ही संजू सैमसन को बतौर स्‍टैंडबाई खिलाड़ी चुना गया है।

क्या आप अश्विन को वाइल्ड कार्ड के रूप में देख रहे थे?

सुनील गावस्‍कर से जब आज तक के एक स्पोर्ट्स शो में सवाल किया गया कि सनी भाई आर अश्विन पर लोग बहुत पूछ रहे हैं? बहुत से सवाल किए जा रहे हैं कि क्या आप अश्विन को वाइल्ड कार्ड के रूप में देख रहे थे? क्या आपके मन में ये बात थी कि आर अश्चिन को टीम में जगह दी जा सकती है?

‘अश्विन-वश्विन… की बातें ना करें’

इस पर गावस्कर ने तपाक से कहा हां बिल्कुल, ऐसे बहुत खिलाड़ी हैं, जिनको शामिल किया जा सकता था। मैंने पहले ही कहा था कि बहुत से खिलाड़ी सोचेंगे कि वे थोड़े अनलकी रहे। लेकिन, अब टीम का ऐलान हो चुका है। अब अश्विन-वश्विन… जो भी हैं उनकी बातें ना करें। जो टीम चुनी गई है, हम इस पर बात करेंगे। इनको क्यों नहीं चुना, उनको क्यों नहीं चुना… ये गलत सोच है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में तिलक वर्मा का डेब्‍यू तय! BCCI ने दिए संकेत



‘हम हमेशा कहीं न कहीं कॉन्ट्रोवर्सी करते हैं’

गावस्‍कर ने कहा कि हम हमेशा कहीं न कहीं कॉन्ट्रोवर्सी करते रहते हैं। इसे छोड़ दीजिये। टीम चुन ली गई है, अगर आपको ये पसंद नहीं है, तो आप मैच मत देखना। लेकिन, उनको-इनको लेना चाहिए था, ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए। ये हमारी भारतीय टीम है, इसको क्यों नहीं चुना या उसको क्यों नहीं… ये बात अब बंद करें।

यह भी पढ़ें

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही बाबर आजम ने दी ये खुली चेतावनी

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया पर उठे सवाल तो भड़के गावस्कर, बोले- जिसे टीम पसंद नहीं, वह मैच ना देखे

ट्रेंडिंग वीडियो