साल 2010 एशिया कप में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर का विवाद जगजाहिर है। फाइनल मैच में जब भारत पाकिस्तान से दिए लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो एक समय मैच की स्थिति बराबर पर बनी हुई थी और भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उस समय शोएब अख्तर के 47 ओवर में 1 गगनचुंबी सिक्स लगाया और रनों के फासले को कम कर दिया।
इसके बाद भारतीय टीम ने यह मैच अपने नाम किया और जब मैच खत्म हुआ तो हरभजन ने भी शोएब अख्तर पर तीखे शब्द बोले थे। इसके बाद हर शोएब अख्तर ने मीडिया में दिए इंटरव्यू में बताया था कि उस रात के बाद वह हरभजन सिंह के साथ झगड़ा करने के लिए होटल में उन्हें ढूंढने निकले थे।
2) गौतम गंभीर और कामरान अकमल का विवाद
साल 2010 में एक बार फिर गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली। श्रीलंका में हुए एशिया कप में पाकिस्तान से मिले 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे विकेट के लिए धोनी और गंभीर ने 98 रन बना लिए थे। इसके बाद जब एक गेंद पर गौतम गंभीर पगबाधा आउट नहीं हुए थे लेकिन फिर भी कामरान अकमल ने ऐसे ही अपील की जिसे लगाकर वह आउट हो गए हैं। इसके बाद जब ड्रिंक ब्रेक हुआ तो दोनों के के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई और उसने भयावह रूप ले लिया। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गंभीर को पीछे खींच लिया था।
3) एमएस धोनी और तस्कीन अहमद विवाद
साल 2016 एशिया कप शुरू होने से पहले एक फोटो ने जमकर तूल पकड़ लिया था। इस फोटो में बांग्लादेश के बॉलर तस्कीन अहमद अपने हाथों में महेंद्र सिंह धोनी की सिर कटी मुंडी हाथ में लेते हुए नजर आ रहे थे। यह फोटो उस समय वायरल हुई जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर पहली बार जीत दर्ज की थी।
4) जब धोनी ने खो दिया था अपना आपा
साल 2016 एशिया कप में भी एक ऐसा वाकया देखने को मिला जो अक्सर देखने को नहीं मिलता। इस घटना में महेंद्र सिंह धोनी ने बीच मैदान अपना आपा खो दिया था, जो उस समय कैप्टन कूल के नाम से जाने जाते थे। बता दें कि साल 2016 एशिया कप में कुछ खराब अंपायरिंग फैसले लिए गए थे, एक ऐसा ही फैसला पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज खुर्रम मंजूर को नॉट आउट दिए जाने को लेकर था।
आशीष नेहरा की एक गेंद पर जब महेंद्र सिंह धोनी ने कैच की अपील की तो ऑन फील्ड एंपायर सरफुदौला इब्रे ने नॉटआउट करार दिया। लेकिन जब रीप्ले में देखा तो इस बात का खुलासा हुआ कि गेंद धोनी के दस्तानों में जाने से पहले मंजूर के ग्लब्स में लगी थी। इस घटना के बाद मैदान पर धोनी और अंपायर के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी।
5) मोहम्मद समी का 17 गेंदों का ओवर
साल 2004 के एशिया कप मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एक वाक्या देखने को मिला जिसे आमतौर पर कोई गेंदबाज नहीं देखना चाहेगा। बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी शुरू करने आए पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद समी ने अपना पहला ओवर शानदार मेडन फेंका और उसके बाद उनका दूसरा ओवर 17 गेंदों का था जिसमें सात वाइट और 4 नो बॉल शामिल थी।