scriptपाकिस्तान को धूल चटाकर किंग कोहली ने रचा इतिहास, एक ही मैच में बना डाले इतने सारे रेकॉर्ड | asia cup 2023 india vs pakistan reserve day virat kohli records 13000 odi runs after sachin tendulkar second indian batsman | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान को धूल चटाकर किंग कोहली ने रचा इतिहास, एक ही मैच में बना डाले इतने सारे रेकॉर्ड

Virat Kohli Record : एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्‍तान को धूल चटाकर बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इतिहास रच दिया है। कोहली एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Sep 12, 2023 / 09:33 am

lokesh verma

virat-kohli.jpg

पाकिस्तान को धूल चटाकर कोहली ने रचा इतिहास, एक ही मैच में बना डाले इतने रेकॉर्ड।

Virat Kohli Record : एशिया कप 2023 की सुपर-4 स्‍टेज के तहत रविवार 10 सितंबर को बारिश के चलते भारतीय बल्‍लेबाज सिर्फ 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 ही बना सके थे। इसके बाद सोमवार 11 सितंबर को रिजर्व डे पर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में भारतीय खिलाडि़यों के जबरदस्‍त प्रदर्शन के आगे पूरी पाकिस्‍तानी टीम बौनी नजर आई। भारतीय टीम ने सुपर-4 में बड़ी जीत से शुरुआत करते हुए शानदार खेल दिखाया। वहीं, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मुकाबले में इतिहास रच दिया। उन्‍होंने इस मैच में 122 रन की शतकीय पारी खेलते हुए एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

दरअसल, पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट कोहली ने 98 रन बनाते ही वनडे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे कर लिए। विराट कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। अभी तक दुनिया के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 हजार रन के पड़ाव तक पहुंच सके हैं। इस मामले में वह दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), कुमार संगकारा (14,234 रन), रिकी पोंटिंग (13,704 रन) और सनथ जयसूर्या (13,430 रन) ही आगे हैं।

दुनिया के पहले एक्टिव क्रिकेटर बने कोहली

बता दें कि सक्रिय क्रिकेटरों की सूची में 13 हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 13,024 रन हो गए हैं। मौजूदा समय में दुनिया का कोई भी बल्‍लेबाज उनके आसपास भी नहीं है।

सबसे तेज 13 हजार रन के मामले में भी नंबर-1

वहीं, विराट कोहली वनडे में 13 हजार रन का आंकड़ा सबसे तेज पार करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। कोहली ने 267 पारियों में 13 हजार रन बनाए हैं। इससे पहले इस मामले में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर थे। सचिन ने 321 मैचों में ये कमाल किया था। विराट और सचिन के बाद इस मामले में तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं।

यह भी पढ़ें

हर्षा भोगले को 40 साल पहले भारत-पाक के मैच के लिए मिले थे सिर्फ इतने पैसे



कोलंबो में लगातार चौथा शतक

इतना ही नहीं कोहली ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में लगातार 4 मैचों में 4 शतक जड़ने का भी रेकॉर्ड अपने नाम किया है। इस स्‍टेडियम में उन्‍होंने पिछले चार वनडे में 128, 131, 110 और 122 रनों की पारियां खेली हैं, जिनमें से तीन में वह नाबाद पवेलियन लौटे हैं।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान को पछाड़कर टॉप पर भारत, जानें सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान को धूल चटाकर किंग कोहली ने रचा इतिहास, एक ही मैच में बना डाले इतने सारे रेकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो