श्रीलंका बोर्ड के सचिव ने दी जानकारी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डिसिल्वा ने रविवार को कहा है कि देश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण एशिया कप 2022 को श्रीलंका से बाहर शिफ्ट किए जाने की अधिक संभावना है। श्रीलंका के बजाय यह बड़ा टूर्नामेंट यूएई में आयोजित हो सकता है। बता दें कि इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में पिछले कई हफ्तों से गोटबया सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसके चलते यह फैसला लिया जा सकता है।
एशिया कप 2022 के लिए भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान में ने सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि छठे स्थान के लिए हांगकांग, कुवैत, यूएई और सिंगापुर के बीच क्वालीफायर मुकाबला भी होगा। बता दें कि एशिया कप 2022 की शुरुआत 26 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होनी है लेकिन अब इस टूर्नामेंट के तारीख में बदलाव करने की संभावना बहुत कम है।
इस पूरे प्रकरण को लेकर एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) जल्द ही कोई अधिकारिक घोषणा कर सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ही एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख हैं जो एशिया कप 2022 को लेकर कुछ महत्वपूर्ण घोषणा आने वाले समय में कर सकते हैं। हालांकि शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा था कि वह चाहता है कि टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में ही हो।