scriptAsia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले गए कभी ना भूल पाने वाले मुकाबले | Asia Cup 2022 IND vs PAK memorable match between india and pakistan cricket team | Patrika News
क्रिकेट

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले गए कभी ना भूल पाने वाले मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज बंद होने के बाद फैंस को एशिया कप और आईसीसी एवेंट्स जैसे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार रहता है। एशिया कप के इतिहास में दोनों देशो के बीच कई यादगार और ऐतिहासिक मुक़ाबले खेले गए हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कभी ना भूल पाने वाले मुकाबलों के बारे में –

Aug 21, 2022 / 09:42 am

Siddharth Rai

harbhajan_asia.jpg

IND vs PAK in Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त से करेगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम रही है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को यह उम्मीद है कि इस बार भी टीम खिताब को अपने नाम करेगी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम भी भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है।

भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज बंद होने के बाद फैंस को एशिया कप और आईसीसी एवेंट्स जैसे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार रहता है। एशिया कप के इतिहास में दोनों देशो के बीच कई यादगार और ऐतिहासिक मुक़ाबले खेले गए हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कभी ना भूल पाने वाले मुकाबलों के बारे में –

हरभजन और अख्तर के बीच लड़ाई –

एशिया कप 2010 में एक मैच के दौरान हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच काफी बहस देखें को मिली थी। दांबुला में खेल गए इस मुक़ाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए खब्बू बल्लेबाज सलमान बट्ट के 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। जवाब में भारत ने इस स्कोर को 1 गेंद रहते चेस कर लिया। रनचेज़ के दौरान अख्तर बार-बार हरभजन सिंह के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। अंतिम ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे। हरभजन ने आमिर के ओवर की तीसरी गेंद पर सिक्स लगा दिया। इसके बाद भज्जी ने अख्तर की तरफ देखकर चिल्ला रहे थे। अख्तर ने भी हरभजन को जाने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें

शिखर धवन को मिली ‘लव बाइट’, फोटो शेयर कर फैंस से पूछा और किसे चाहिए?



कोहली की तूफानी पारी-
एशिया कप 2012 ये वो साल था जब भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर को अलविदा कहा और एक नए स्टार का आगाज हुआ। विराट कोहली के लिए यह बेहद खास टूर्नामेंट था। मीरपुर में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान ओर 329 का विशाल स्कोर खड़ा किया। पाक के लिए नासिर जमशेद ने 112 और मोहम्मद हफीज ने 105 रनों की पारी खेली थी। जवाब में भारत ने विराट कोहली के तूफानी 183 रनों की पारी की मदद से छह विकेट से मैच जीत लिया। यह उनके वनडे करियर का अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है।

यह भी पढ़ें

हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से अपने दोस्ताना संबंधों को याद किया


आफरीदी की तूफानी बल्लेबाजी –
एशिया कप 2016 यह वो मुक़ाबला है जिसे भारतीय फैंस याद नहीं करना चाहेंगे। मीरपुर में खेले गए मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 245 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने शाहिद आफरीदी के लगातार दो सिक्स की मदद से यह मैच आसानी से जीत लिया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले गए कभी ना भूल पाने वाले मुकाबले

ट्रेंडिंग वीडियो