क्रिकेट में आपातकालीन परिस्थितियों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। अंपायरों ने उसी का प्रयोग कर यह निर्णय लिया। नियम 8.5 के अनुसार अंपायर्स के पास ये अधिकार होता है कि अगर उसे यह लग रहा है कि बेल्स मैच में बाधा डाल रही है तो वह बेल्स हटाकर मैच करवाने का निर्णय ले सकते हैं। इसी नियम का प्रयोग कर दोनों अंपायरों ने आपस में सलाह-मशवरा कर बेल्स हटाकर मैच जारी रखने का निर्णय लिया। इस नियम के तहत जैसे ही मौसम सही होता है, बेल्स वापस विकेट के ऊपर लगाना होता है। बता दें कि बार-बार बेल्स गिरने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आपत्ति जताई। इसके बाद खेल जारी रखने की यह युक्ति अंपायरों ने निकाली। हवा थोड़ी-सी कम हुई तो अंपायरों ने थोड़ी भारी बेल्स मंगाकर वापस विकेट पर लगा दी। हाल-फिलहाल में इसका एक बार प्रयोग हो चुका है। साल 2017 में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच इसी नियम के तहत मैच खेला गया था।
इसमें मसला यह है कि बेल्स नहीं गिरी तो किसी खिलाड़ी को रन आउट कैसे दिया जाएगा? तो ऐसे में विकेट के पास वाले फील्डर को बेल्स गिराने के बजाय हाथों से विकेट उखाड़ना होगा। लेकिन डायरेक्ट हिट में गेंद विकेट पर लगने पर ही आउट दे दिया जाएगा।