फ्लिंटॉफ लोकप्रिय बीबीसी टेलीविजन शो “टॉप गियर” के लिए शूटिंग कर रहे थे। तभी उनकी कार बुरी तरह दुर्घटना का शिकार हो गई। इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया है। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 45 वर्षीय फ्लिंटॉफ को अस्पताल ले जाने से पहले घटना स्थल में ही उनका इलाज किया गया था। फ्लिंटॉफ को चोट जरूर लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।
बीबीसी ने अपने बयान में कहा, ‘टॉप गीयर टेस्ट ट्रैक के दौरान सोमवार सुबह फ्लिंटॉफ का एक्सिडेंट हो गया। जिसके बाद क्रू और मेडिकल टीम ने उनकी तुरंत जांच की। आगे के ट्रीटमेंट के लिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है।’ वहीं द सन के मुताबिक फ्लिंटॉफ की चोट जानलेवा नहीं है। क्योंकि वह ट्रैक पर नॉर्मल स्पीड में थे बहुत तेज ड्राइव नहीं कर रहे थे।
फ्लिंटॉफ ने 32 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट 141 वनडे और 7 टी20 खेले। उन्होंने इंग्लैंड को अपनी दम पर कई मैच में चैंपियन बनाया। अपने क्रिकेट करियर के दौरान, फ्लिंटॉफ ने 2005 और 2009 में इंग्लैंड के एशेज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3845 रन बनाए और 226 विकेट लिए। वनडे में 3394 रन बनाए और 169 विकेट झटके। वहीं टी20 में 76 रन बनाए और 5 विकेट लिए। साल 2005 में एशेज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।