scriptएंड्रयू फ्लिंटॉफ की कार का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, एयरलिफ्ट करके पहुंचाया गया अस्पताल | Andrew Flintoff Car Accident Crash during BBC shooting England Allrounder Airlifted To Hospital | Patrika News
क्रिकेट

एंड्रयू फ्लिंटॉफ की कार का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, एयरलिफ्ट करके पहुंचाया गया अस्पताल

फ्लिंटॉफ लोकप्रिय बीबीसी टेलीविजन शो “टॉप गियर” के लिए शूटिंग कर रहे थे। तभी उनकी कार बुरी तरह दुर्घटना का शिकार हो गई। इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया है। फ्लिंटॉफ को चोट जरूर लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।

Dec 14, 2022 / 11:47 am

Siddharth Rai

flin.png

Andrew Flintoff Accident: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू का भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया है। फ्लिंटॉफ का सरे के डंसफोल्ड पार्क एयरोड्रोम में आइसी कंडीशन में शूटिंग के दौरान हुआ है। पूर्व ऑलराउंडर को गंभीर चोट नहीं आई है। बता दें कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउडंर एंड्रयू सायमंड्स की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।

फ्लिंटॉफ लोकप्रिय बीबीसी टेलीविजन शो “टॉप गियर” के लिए शूटिंग कर रहे थे। तभी उनकी कार बुरी तरह दुर्घटना का शिकार हो गई। इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया है। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 45 वर्षीय फ्लिंटॉफ को अस्पताल ले जाने से पहले घटना स्थल में ही उनका इलाज किया गया था। फ्लिंटॉफ को चोट जरूर लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।

बीबीसी ने अपने बयान में कहा, ‘टॉप गीयर टेस्ट ट्रैक के दौरान सोमवार सुबह फ्लिंटॉफ का एक्सिडेंट हो गया। जिसके बाद क्रू और मेडिकल टीम ने उनकी तुरंत जांच की। आगे के ट्रीटमेंट के लिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है।’ वहीं द सन के मुताबिक फ्लिंटॉफ की चोट जानलेवा नहीं है। क्योंकि वह ट्रैक पर नॉर्मल स्पीड में थे बहुत तेज ड्राइव नहीं कर रहे थे।

फ्लिंटॉफ ने 32 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट 141 वनडे और 7 टी20 खेले। उन्होंने इंग्लैंड को अपनी दम पर कई मैच में चैंपियन बनाया। अपने क्रिकेट करियर के दौरान, फ्लिंटॉफ ने 2005 और 2009 में इंग्लैंड के एशेज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3845 रन बनाए और 226 विकेट लिए। वनडे में 3394 रन बनाए और 169 विकेट झटके। वहीं टी20 में 76 रन बनाए और 5 विकेट लिए। साल 2005 में एशेज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / एंड्रयू फ्लिंटॉफ की कार का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, एयरलिफ्ट करके पहुंचाया गया अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो