scriptZIM vs AFG: जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने किया बदलाव, राशिद खान की जगह 18 वर्षीय इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में मिली जगह | AM ghazanfar join Afghanistan test squad the place of Rashid khan vs Zimbabwe | Patrika News
क्रिकेट

ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने किया बदलाव, राशिद खान की जगह 18 वर्षीय इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में मिली जगह

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बुधवार को अपने एक्स पोस्ट के ज़रिए कहा,”एएम गजनफर को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है, जिसका पहला मैच गुरुवार बुलावायो में शुरू होगा।”

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 05:06 pm

satyabrat tripathi

AM ghazanfar

ZIM vs AFG: स्पिनर एएम गजनफर को गुरुवार को बुलावायो में शुरू होने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है। यह घटनाक्रम उन रिपोर्टों के बाद हुआ है, जिनमें कहा गया था कि राशिद खान व्यक्तिगत कारणों से बॉक्सिंग डे गेम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

संबंधित खबरें

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बुधवार को अपने एक्स पोस्ट के ज़रिए कहा,”एएम गजनफर को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है, जिसका पहला मैच गुरुवार बुलावायो में शुरू होगा।”
गजनफर को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीसरे वनडे में 5/33 के प्रभावशाली आंकड़े हासिल किए, जिससे अफगानिस्तान को 8 विकेट से जीत हासिल करने और 2-0 से सीरीज जीतने में मदद मिली। दिलचस्प बात यह है कि गजनफर ने अपने क्रिकेट करियर में अभी तक कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है।
यह भी पढ़ें

Boxing Day Test Aus vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बुमराह ने बनाया नया रिकॉर्ड, सिर्फ R Ashwin कर पाए हैं ऐसा

2024 गजनफर के लिए एक शानदार साल रहा है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 पुरुष विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए खेलना शुरू किया, जहां उन्होंने 3.35 की इकॉनमी रेट से चार मैचों में आठ विकेट लिए और उसके बाद मार्च में आयरलैंड के खिलाफ सीनियर वनडे में पदार्पण किया।
इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान-ए को 2024 में अपना पहला एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप खिताब जीतने में मदद की, ओमान में श्रीलंका ए के खिलाफ़ फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का पहला मैच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा, यह पहली बार होगा जब जिम्बाब्वे 28 साल में अपने घर में अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट आयोजित करेगा। इसके बाद जिम्बाब्वे अपने पहले नए साल के टेस्ट की मेजबानी करेगा, जो 2-6 जनवरी, 2025 के लिए निर्धारित है।
यह भी पढ़ें

बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं मिचेल स्टार्क, इतने विकेट लेते ही होगी वॉर्न-मैकग्रा के खास क्लब में एंट्री

अफगानिस्तान टेस्ट टीम– हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, इकराम अलीखाइल, अफसर जजई, रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर शहजाद, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान, फरीद अहमद मलिक और एएम गजनफर।

Hindi News / Sports / Cricket News / ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने किया बदलाव, राशिद खान की जगह 18 वर्षीय इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में मिली जगह

ट्रेंडिंग वीडियो