scriptशुभमन गिल ही रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप 2023 में करेंगे ओपनिंग, जानें किसने कहा | Akash Chopra said Shubman Gill ended the debate of second opener in ODIs | Patrika News
क्रिकेट

शुभमन गिल ही रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप 2023 में करेंगे ओपनिंग, जानें किसने कहा

Shubman Gill : शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक ने इस बहस को खत्म कर दिया है कि वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने सलामी बल्लेबाज की प्रशंसा की है। वही वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।

Jan 19, 2023 / 03:32 pm

lokesh verma

akash-chopra-said-shubman-gill-ended-the-debate-of-second-opener-in-odis.jpg

शुभमन गिल ही रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप 2023 में करेंगे ओपनिंग।

Shubman Gill : न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक ने इस बहस को खत्म कर दिया है कि वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने सलामी बल्लेबाज की प्रशंसा की। गिल बुधवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी गिल मेजबान टीम की पारी में हावी रहे। चाहे पावर-प्ले में हो या डेथ ओवर वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ चौके लगाए।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि दोहरे शतक से अधिक गिल कि यह एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सफलता थी, जिसने कई लोगों को प्रभावित किया, क्योंकि भारत रोहित शर्मा के लिए एक साथी की तलाश कर रहा था। चोपड़ा ने कहा कि पहले वनडे में गिल की पारी ने एक साल में वनडे में ओपनिंग स्लॉट के बहस को सुलझा दिया है, जिसमें भारत अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवरों के विश्व कप की मेजबानी करेगा।

‘केएल राहुल को लेकर उठ रहे थे सवाल’

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में इस मैच की समीक्षा करते हुए कहा कि गिल ने इस बहस को खत्म कर दिया है कि किसे ओपनिंग करनी चाहिए। ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद कुछ चर्चा हुई थी और इससे पहले शिखर धवन के बारे में भी कुछ बातें हुई थी। कभी-कभी यह भी महसूस किया जाता था कि केएल राहुल सही बल्लेबाजी कर रहे हैं या नहीं, लेकिन अब यह काफी स्पष्ट है कि शुभमन गिल को ओपनिंग करनी चाहिए।

यह भी पढ़े – शुभमन गिल ने जब आउट होने के बाद भी नहीं छोड़ा मैदान, अंपायर को दी गंदी-गंदी गालियां

‘उन्हें शीर्ष पर खेलने के लिए लाया गया’

चोपड़ा ने कहा कि वह शीर्ष पर वनडे क्रिकेट खेलने के लिए लाए गए हैं। भारत ने पिछले डेढ़ से दो महीनों में दो दोहरे शतक बनाए हैं। ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और यहां शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मारा है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है।

यह भी पढ़े – कंगाल हो गया ये मशहूर खिलाड़ी, अचानक अकाउंट से उड़ गए 100 करोड़ रुपये

Hindi News / Sports / Cricket News / शुभमन गिल ही रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप 2023 में करेंगे ओपनिंग, जानें किसने कहा

ट्रेंडिंग वीडियो