आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है कि KL राहुल की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर परेशानी हो सकती हैं। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) के पास भी फॉर्म नहीं है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ‘फ़िलहाल केएल राहुल का इंग्लैंड दौरे पर जाना संदिग्ध है। पिछली बार उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, इस बारे में कोई दो राय नहीं है रोहित और राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन अब मुझे कई परेशानियां दिख रही हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा पूरी तरीके से तैयार नहीं लग रहे हैं इसके अलावा आईपीएल में भी उनके पास फॉर्म नहीं थी।
यह भी पढ़ें – India tour of England 2022: भारतीय टीम हुई इंग्लैंड रवाना, जानें इस दौरे का पूरा शेड्यूल
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान कप्तान, विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल 2022 में कुछ खास कमाल नहीं कर सका। विराट ने 16 मैचों में 341 रन बनाए तो उनका औसत 22.73 का रहा है। वही हिटमैन रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 14 मुकाबलों में 19.14 के बेहद कम औसत से 268 रन बनाए। इस सीजन उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला, जबकि 48 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं अब केएल राहुल का इंग्लैंड दौरे पर ना जाना टीम के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है, बता दें कि बीते साल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर चार टेस्ट मैचों में 39.37 की औसत से 315 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें – इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ नही होंगे KL राहुल, BCCI सचिव जय शाह ने दी जानकारी