scriptटी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद केन विलियमसन ने छोड़ा न्यूजीलैंड का साथ, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा छोड़ी कप्तानी | Patrika News
क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद केन विलियमसन ने छोड़ा न्यूजीलैंड का साथ, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा छोड़ी कप्तानी

33 साल के विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराते हुए कहा कि वे इस सम्मर किसी विदेशी लीग में खेलने का मौका ढूंढ रहे हैं। ऐसे में वे 2024-25 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं बनाना चाहते।

नई दिल्लीJun 19, 2024 / 09:33 am

Siddharth Rai

Kane Williamson Denied New Zealand Central Contract: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने एक बड़ा फैसला किया है। विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है। साथ ही टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। विलियमसन पहले ही टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ चुके थे अब उन्होंने अपने आप को टीम से बाहर करते हुए वनडे और टी20 की भी कप्तानी छोड़ दी है।

विलियमसन का यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के ठीक बाद आया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड की टीम अपने पहले दो मुक़ाबले हार गई और ग्रुप स्टेज में हो बाहर हो गई। उन्हें इस टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में अफगानिस्तान के हाथों 84 रन की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जो उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की मुख्य वजह बनी।

33 साल के विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराते हुए कहा कि वे इस सम्मर किसी विदेशी लीग में खेलने का मौका ढूंढ रहे हैं। ऐसे में वे 2024-25 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं बनाना चाहते। उन्होंने ये भी कहा कि उस समय के अलावा वो हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने के लिए तैयार रहेंगे। विलियमसन ने यह भी बताया कि वह अपने परिवार के साथ और भी समय गुजारना चाहते हैं।

विलिमयसन ने कहा, ‘टीम को सभी फॉर्मेट में आगे बढ़ाने में मदद करना मुझे काफी अच्छा लगा और मैं आगे भी योगदान देना जारी रखूंगा। मैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार करने में असमर्थ हूं। न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है और टीम के लिए खेलना अभी भी मेरे लिए अहम है। हालांकि क्रिकेट से बाहर मेरा जीवन काफी बदल गया है जिसमें मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं।’

बता दें कीवी टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को नेशनल टीम और घरेलू सुपर स्मैश में होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध रहना होता है। केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की 91 वनडे और 75 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान कीवी टीम ने 47 वनडे मैचों में जीत दर्ज़ की है। वहीं 39 टी20 मैच अपने नाम किए हैं। विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को बाहर रखने का फैसला किया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद केन विलियमसन ने छोड़ा न्यूजीलैंड का साथ, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा छोड़ी कप्तानी

ट्रेंडिंग वीडियो