scriptचैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान का बड़ा धमाका, साउथ अफ्रीका को पहली बार बुरी तरह रौंदकर रचा इतिहास | afg vs sa 1st odi afghanistan historical victory against south africa in sharjah | Patrika News
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान का बड़ा धमाका, साउथ अफ्रीका को पहली बार बुरी तरह रौंदकर रचा इतिहास

AFG vs SA 1st ODI: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी दुनिया तैयार है, वहीं शारजाह में अफगानिस्तान का प्रदर्शन इस बात की याद दिलाता है कि वे कितने प्रतिस्पर्धी बन गए हैं। अपने गेंदबाजों के बेहतरीन फॉर्म के साथ वे 2025 में किसी भी बड़ी टीम को हरा सकते हैं।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 10:04 am

lokesh verma

AFG vs SA 1st ODI Highlights: शारजाह में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में अफगानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 106 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 26 ओवर में लक्ष्य को हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। इस शानदार प्रदर्शन ने 2025 में पाकिस्तान में होने वाली आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रही टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया, जिससे पता चलता है कि वे किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखते हैं।

10वें ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 36/7

यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने सफेद गेंद के खेल में दक्षिण अफ्रीका को ऑल आउट करते हुए उनके खिलाफ पहली जीत दर्ज की है। इस मैच में साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 17 रनों पर गिरा और फिर विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि 10वें ओवर में स्कोर 36/7 तक पहुंच सका। अफ्रीकी बल्लेबाज अफगानी आक्रमण के सामने संघर्ष कर रहे थे। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि 50 रन तक पहुंचना भी असंभव है। हालांकि टीम गिरते पड़ते 33.3 ओवर में 106 के स्‍कोर तक पहुंच गई।

 फजलहक फारूकी और इजहारुल हक गजनफर की घातक गेंदबाजी

अफगानी गेंदबाज फजलहक फारूकी और इजहारुल हक गजनफर दक्षिण अफ्रीका की हार के मुख्य सूत्रधार रहे, जिन्होंने लगातार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। फजलहक फारूकी ने चार तो इजहारुल हक गजनफर ने तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के एकमात्र बल्‍लेबाज रहे, जिनके बल्‍ले से अर्धशतक आया।
यह भी पढ़ें

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता, जानें दोनों की प्लेइंग XI

क्रिकेट में अफगानिस्तान का बढ़ता कद

अफगानिस्तान की गेंदबाजी इकाई का यह जोरदार प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय मंच पर टीम के बढ़ते कद का प्रमाण है। दक्षिण अफ्रीका जैसी शीर्ष स्तरीय टीम को मात देने की उनकी क्षमता आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में गंभीर दावेदार के रूप में उनकी क्षमता को उजागर करती है। अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में पहली बार जीत दर्ज की है। इससे पहले दोनों के बीच 3 टी20 और 2 वनडे मैच खेले गए, जो सभी में साउथ अफ्रीका ने जीते थे। अफगानिस्तान ने अब इतिहास पलटते हुए साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। 

Hindi News/ Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान का बड़ा धमाका, साउथ अफ्रीका को पहली बार बुरी तरह रौंदकर रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो