scriptरहमनुल्लाह गुरबाज ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, एक झटके में तोड़े विराट-सचिन और बाबर के ये बड़े रिकॉर्ड | AFG vs BAN 3rd ODI rahmanullah gurbaz breaks virat kohli sachin tendulkar babar azam odi record of most hundred age wise | Patrika News
क्रिकेट

रहमनुल्लाह गुरबाज ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, एक झटके में तोड़े विराट-सचिन और बाबर के ये बड़े रिकॉर्ड

AFG vs BAN 3rd ODI: अफगानिस्तान के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर का अपना 8वां शतक बनाया। इसके साथ ही उन्‍होंने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

नई दिल्लीNov 12, 2024 / 09:42 am

lokesh verma

AFG vs BAN 3rd ODI: यूएई में अफगानिस्तान और बांग्‍लादेश के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला जीतकर अफगानी टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। आखिरी मैच में अफगानिस्‍तान ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में अफगानिस्‍तान के सलामी बल्‍लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज शानदार शतक लगाया है। ये उनके वनडे अंतरराष्‍ट्रीय करियर का 8वां शतक है। इस शतक के साथ ही उन्‍होंने भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहासर रच दिया है।

सबसे कम उम्र में 8वां शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

दरअसल, रहमनुल्लाह गुरबाज के बल्‍ले से ये 8वां शतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल 349 दिनों की उम्र में आया है। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक हैं, जिन्‍होंने 22 साल 312 दिनों की उम्र में 8वां शतक जड़ा था। 

सचिन-विराट और बाबर के रिकॉर्ड तोड़े

रहमनुल्लाह गुरबाज ने 22 साल 349 दिनों में ये उपलब्धि हासिल कर भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने 22 साल 357 दिन की उम्र में अपना 8वां शतक जड़ा था तो वहीं विराट कोहली ने 23 साल 27 दिन की आयु में ये उपलब्धि हासिल की थी। जबकि बाबर आजम ने 23 साल 280 दिन की उम्र में 8वां वनडे शतक लगाया था।
यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाने पर ICC को होगा भारी वित्तीय नुकसान

मैच का हाल

मैच की बात करें तो बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 244 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। महमूदुल्‍ला ने नाबाद 98 रन और मेहदी हसन मिराज ने 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अफगानिस्‍तान की ओर से अजमतुल्‍लाह ने चार विकेट चटकाए। वहीं, अफगानिस्‍तान ने 48.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। गुरबाज ने 101 रन की शतकीय पारी तो अजमतुल्‍लाह ने 70 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Hindi News / Sports / Cricket News / रहमनुल्लाह गुरबाज ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, एक झटके में तोड़े विराट-सचिन और बाबर के ये बड़े रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो