नई दिल्ली। दुनिया में इस समय 10 बिलियन से भी ज्यादा यूएसबी (यूनिवर्सल सीरियल बस) काम में ली जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी खोज एक भारतीय ने की थी। जी हां, अजय भट्ट वो
कंप्यूटर इंजिनीयर है जिन्होंने इस क्रांतिकारी डिवाइस को बनाया था। इसके बाद यह डिवाइस गैजेट्स यूज करने वाले के हर शख्स के लिए एक अनिवार्य डिवाइस बन गई।
लेनोवो ने उतारे “64 जीबी रैम” सपोर्ट करने वाले लैपटॉप इस तरह आया आइडियाइंटेल में काम करते हुए आज से 25 साल पहले अजय एक दिन जब कंप्यूटर में मल्टीमीडिया कार्ड लगा रहे थे, तभी उनके दिमाग में कंप्यूटर में बाहर की तरफ से कनेक्ट होने वाली डिवाइस बनाने का आइडिया आया। हालांकि उस समय खुद अजय को भी इस बात का विश्वास नहीं था उनका यह विचार सिलिकॉन चिप के बाद सबसे बड़ा तकनीकी खोज होगी।
1990 में आई पहली यूएसबीआइडिया आने के बाद इंटेल में रहते हुए ही अजय ने यूएसबी बनाने के लिए तेज दिमाग वाले इंजिनीयर्स की एक टीम बनाई और काम शुरू कर दिया। 6 सालों की कड़ी मेहनत करके उन्होंने यूएसबी बना दी। इसके बाद 1990 के दशक में दुनिया की पहली यूएसबी बाजार में आई जिसने एक क्रांतिकारी डिवाइस का रूप ले लिया।
25 साल बाद 400 गुना तेज यूएसबीगौरतलब है कि पहली बार मार्केट में आई यूएसबी के बाद अब यूएसबी 3.0 तक आ चुकी है उससें 400 गुणा तक ज्यादा तेज है। इसके बाद अब जो यूएसबी आ रही है वो उससें भी 816 गुणा ज्यादा तेज होगी।
गुजरात के हैं अजय भट्टआपको बता दें कि यूएसबी जैसी क्रांतिकारी डिवाइस बनाने वाले अजय भट्ट गुजरात के हैं। उन्होंने महाराजा सायोजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से ग्रेजुएट किया। इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से मास्टर की डिग्री हासिल की। वतर्मन में भट्ट इंटेल कंपनी में चीफ क्लाइंट प्लेफॉर्म आर्किटेक्ट के पद पर कार्यरत हैं।
Hindi News / Gadgets / Computer / इस भारतीय ने बनाई थी कंप्यूटर में लगने वाली यूएसबी!