scriptई-कचरे का होगा सुरक्षित निपटारा | E-waste will be disposed of safely | Patrika News
कोयंबटूर

ई-कचरे का होगा सुरक्षित निपटारा

ई-कचरे के सुरक्षित निपटान के लिए नगर निगम ने योजना तैयार की है। इसके लिए निगम ने गैर सरकारी संगठन ग्रीन एरा से हाथ मिलाया है।

कोयंबटूरDec 11, 2019 / 06:37 pm

Rahul sharma

ई-कचरे का होगा सुरक्षित निपटारा

ई-कचरे का होगा सुरक्षित निपटारा

कोयम्बत्तूर. ई-कचरे के सुरक्षित निपटान के लिए नगर निगम ने योजना तैयार की है। इसके लिए निगम ने गैर सरकारी संगठन ग्रीन एरा से हाथ मिलाया है।मंगलवार को निगम ने सरकारी कार्यालयों और संस्थानों से ई -कचरे इकट्ठा करने के लिए वाहन रवाना किया। आयुक्त श्रवण कुमार ने वाहन को हरी झंड़ी दिखाई।
मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय, बैंक, स्कूल, अस्पताल घर व अन्य संस्थान में पुराने कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रिानिक्स उपकरण पड़े सहते हैं। उन्हें प्राय: कबाड़ी को बेच दिया जाता है। वे इनका निस्तारण सुरक्षित ढंग से नहीं कर पाते। ग्रीन एरा इनका पुनर्नवीनीकरण करेगी। फिर से इनका उपयोग किया जा सकेगा। आयुक्त ने बताया कि ई-कचरे के सुरक्षित निपटान के लिए शहर के सभी 100 वार्डों में अभियान चलाया जाएगा। वहां वाहन भेजे जाएंगे। इसके लिए निगम ने गैर सरकारी संगठन ग्रीन एरा से हाथ मिलाया है।मंगलवार को निगम ने सरकारी कार्यालयों और संस्थानों से ई -कचरे इकट्ठा करने के लिए वाहन रवाना किया।

Hindi News / Coimbatore / ई-कचरे का होगा सुरक्षित निपटारा

ट्रेंडिंग वीडियो