scriptवाह री सरकार– कीचड़ में से ले जानी पड़ती है अर्थी, कांधा देने वाले गिर जाते हैं कई बार …. | Wow ri sarkar - have to be taken out of the mud, those who give shoul | Patrika News
चूरू

वाह री सरकार– कीचड़ में से ले जानी पड़ती है अर्थी, कांधा देने वाले गिर जाते हैं कई बार ….

यहां सरकार और प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी लोगों पर भारी पड़ती जा रही है। इस आदर्श गांव का तमगा लिए गांव में कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढों में से अर्थी को श्मशान घाट तक ले जाने पर मजबूर हैं गांव के लोग। कई बार अर्थी को कांधा दे रहे लोग गड्ढों से भरी कीचड़ में गिर जाते हैं। जैसे-तैसे कोई दूसरा कांधा देने वाला आगे आता है और अर्थी को सम्भाल लेता है। लोग अजीज आ चुके हैं इस अनदेखी भरी समस्या से।

चूरूSep 24, 2022 / 01:49 pm

Vijay

वाह री सरकार-- कीचड़ में से ले जानी पड़ती है अर्थी, कांधा देने वाले गिर जाते हैं कई बार ....

वाह री सरकार– कीचड़ में से ले जानी पड़ती है अर्थी, कांधा देने वाले गिर जाते हैं कई बार ….

सुजानगढ़ की दर्द भरी दास्तां- मोहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन, फिर भी नींद से नहीं जागा प्रशासन
लोग अजीज आ चुके हैं इस अनदेखी भरी समस्या से
चूरू. सुजानगढ़. यहां सरकार और प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी लोगों पर भारी पड़ती जा रही है। इस आदर्श गांव का तमगा लिए गांव में कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढों में से अर्थी को श्मशान घाट तक ले जाने पर मजबूर हैं गांव के लोग। कई बार अर्थी को कांधा दे रहे लोग गड्ढों से भरी कीचड़ में गिर जाते हैं। जैसे-तैसे कोई दूसरा कांधा देने वाला आगे आता है और अर्थी को सम्भाल लेता है। लोग अजीज आ चुके हैं इस अनदेखी भरी समस्या से। वाह– री- सरकार।
आदर्श ग्राम पंचायत गोपालपुरा के वार्ड 6 के नायक मोहल्ले में सूरवास सड़क मार्ग पर गंदे पानी व कीचड़ की समस्या को लेकर मोहल्लेवासियंो ने शुक्रवार दोपहर को सांकेतिक प्रदर्शन कर विरोध जताया। मोहल्लेवासी नरेन्द्रकुमार नायक व रूघाराम के नेतृत्व में करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ग्राम पंचायत व सरपंच सविता राठी पर इस मोहल्ले की उपेक्षा करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना के बाद भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्रकुमार नायक मौके पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि यह समस्या 5-6 सालो से है। हालात इस कदर खराब है कि मौहल्लेवासियो को शवयात्रा भी गंदे पानी व कीचड़ में से होकर ले जानी पड़ रही है। छापर व सूरवास से गोपालपुरा होकर डूंगर बालाजी के लिए मुख्य मार्ग होने से दूर-दराज क्षेत्र के लोगो को गुजरने में परेशानी होती है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि इसके समाधान को लेकर जिला कलक्टर व सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियो से वार्ता कर अवगत कराएंगे।
रतनगढ़ को जिला बनाने का भारतीय कलाकार संघ ने
दिया ज्ञापन
रतनगढ़. भारतीय कलाकार संघ इकाई रतनगढ़ की ओर से रतनगढ़ को जिला बनाने कीमांग को लेकर जिला अध्यक्ष हीरालाल सैनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्तमान में रतनगढ़ में जिला अस्पताल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, बालक व बालिकाओं के लिए अलग अलग महाविद्यालय, कई सैकण्डरी एवं हायर सैकण्डरी स्कूल, सबसे बड़ा विद्युत वितरण एवं प्रसारण स्टेशन, कई एकड़ भूमि में विस्तृत एवं विकसित रीको औद्योगिक क्षेत्र, राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा सड़क परिवहन, सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन आदि मौजूद हैं।
वर्तमान में राजनीतिक भौगोलिक एवं धार्मिक ²ष्टि से भी एक जिला बनाए जाने के लिए उचित एवं उपयुक्त शहर है। अत: सुजानगढ़, सालासर, बीदासर, राजलदेसर,श्रीडूंगरगढ़, सरदारशहर, फतेहपुर आदि को सम्मिलित करते हुए और यहां के नागरिकों की उचित मांग को ध्यान में रखते हुए रतनगढ़ को जिला बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर पेन्टर रामावतार कम्मा,पेन्टर मोहन भार्गव, हस्तशिल्प कलाकार शंकर शंभू प्रजापत, प्रदीप शर्मा, माटीकला से नेतराम प्रजापत, जीतूराम प्रजापत, भास्कर प्रजापत, केशकला से ओमप्रकाश डूंखवाल, आयरन कला से जितेन्द्र एवं शंकर लाल आदि मौजूद थे।
सूअर पालकों को नोटिस
सुजानगढ़. शहर में सूअरो की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरपरिषद ने आधा दर्जन से अधिक सूअर पालकों को नोटिस देकर दो दिन में सूअरो को पकड़कर अपने-अपने बाड़े में रखने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त कमलेश मीणा के अनुसार दीपावली को लेकर सफाई व्यवस्था के लिए वार्ड वाइज टीमे बनाई गई है जिनकी निगरानी स्वास्थ्य निरीक्षक ओमप्रकाश स्वामी व मुन्नालाल मीणा करेंगे। परिषद सूत्रो के अनुसार 15 आवारा सूअरो को पकड़कर बाड़े में छोड़ा गया।

Hindi News / Churu / वाह री सरकार– कीचड़ में से ले जानी पड़ती है अर्थी, कांधा देने वाले गिर जाते हैं कई बार ….

ट्रेंडिंग वीडियो