scriptराठौड़ बोले, राज्य सरकार ने हकीकत में ग्राम स्वराज लाने का सपना साकार किया | Rathod said, the state government in reality realized the dream of bri | Patrika News
चूरू

राठौड़ बोले, राज्य सरकार ने हकीकत में ग्राम स्वराज लाने का सपना साकार किया

ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन

चूरूApr 28, 2018 / 10:14 pm

Rakesh gotam

churu news

churu photo

चूरू. ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले चार साल में ग्रामीण क्षेत्रों में 48600 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य करवाए हैं। वर्ष 2018 -19 में 16600 करोड़ का बजट ग्रामीण विकास के लिए आवंटित किया गया है। इससे राजस्थान के गांवों में असली स्वराज लाया जा सकेगा। राठौड़ शनिवार को पंचायत समिति में आयोजित ग्राम स्वराज दिवस को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी के लिए आवास उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है।वर्ष 2018 -19 तक 6 लाख 75 हजार परिवारों को आवास स्वीकृति के लक्ष्यों के विरुद्ध चार लाख 44 हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही दो लाख और आवासों की स्वीकृति मिल जाएगी। इस प्रकार सरकार ने पांच साल में करीब 11 लाख 50 हजार आवास प्रदान करने का लक्ष्य हासिल कर ग्राम स्वराज की संकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। 2022 तक एक भी परिवार पक्के आवास से अछूता नहीं रहेगा।
उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं से अधिकाधिक आमजन को जोडऩे का आह्वान किया।
राठौड़ ने ग्राम विकास में सरपंचों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि सरपंच ग्राम स्वराज की अवधारणा की महत्वपूर्ण कड़ी है, इनकी लगन एवं मेहनत से राजस्थान के ग्राम देश में अपने विकास का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह में राजस्थान की कई पंचायतों को सम्मानित किया गया, ये सम्मान सरपंचों के लिए ग्रामीण विकास हेतु उत्प्रेरक का कार्य करेंगे।
इनका किया सम्मान

कार्यशाला के दौरान राठौड़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, उज्जवला योजना के लाभार्थियों तथा बिजली कनेक्शन के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, कार्मिकों एवं अन्य योजनाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया। राष्ट्रीय पुरस्कार लेकर लौटे घांघू सरपंच जेपी शर्मा, पंचायत समिति में सराहनीय कार्य करने पर सरदारशहर उप प्रधान पूजा पारीक, आईएएस में चयनित बीडीओ कांता जांगिड़ को सम्मानित किया। जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने कार्यशाला में उपस्थित सहभागियों को सातों फ्लैगशिप योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, मिशन इन्द्रधनुष एवं दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के बारे में जानकारी दी। सुजानगढ़ विधायक खेमाराम मेघवाल, सरदारशहर प्रधान सत्यनारायण सारण, सीएमएचओ डा. मनोज शर्मा, एसीईओ रामरतन सौंकरिया, बीडीओ दीनबंधु सुरोरिया, एसीएमएचओ डा. सुनील जांदू, एसई सुभाष विश्नोई सहित विभिन्न गांवों के सरपंच एवं पंचायत समितियों के प्रधान सहित ग्रामीण विकास से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
इन सरपंचों, अधिकारियों व कार्मिकों का सम्मान

सरपंच मनोज ढाका सडू छोटी, रक्षपाल नायक कनवारी, भंवरी देवी बोबासर बीदावतान, बनियाला मोहनलाल सुथार, परमेश्वर उडसर लोडेरा, गौरी शंकर बंधनाऊ उतराधा, अजीतसर शांतिदेवी, फोगा भरथरी द्वारका प्रसाद को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षक मुकारब खान, नत्थूस्वामी, बजरंग हर्षवाल भी सम्मानित किए गए। इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी पीथाराम, अनिल कुमार, श्यामसुंदर भोजक, मनफूल, लीलाधर, सुल्तानाराम, बलबीर गुरड़ा, सीताराम व लूणाराम, ऑपरेटर कुलदीप सिंह,लिपिक दशरथ सिंह, कानाराम, जेठाराम, रणजीतसिंह सहारण, सुनीता मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी जगदीश प्रसाद रैगर, विजयदान चारण, प्रेमचंद जांगिड़, ऑपरेटर कुलदीप सिंह, मुकेश कुमार, विनोद कुमार सैनी, बलदेव सैनी, कुलदीप जांगिड़ आदि को सम्मानित किया गया।

Hindi News / Churu / राठौड़ बोले, राज्य सरकार ने हकीकत में ग्राम स्वराज लाने का सपना साकार किया

ट्रेंडिंग वीडियो