scriptWeather Warning: फिर होने वाली है पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री, अति शीतलहर के साथ घना कोहरा करेगा बेहाल, IMD अलर्ट जारी | IMD issued warning of cold wave, severe cold wave, dense fog in many districts of Rajasthan | Patrika News
चूरू

Weather Warning: फिर होने वाली है पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री, अति शीतलहर के साथ घना कोहरा करेगा बेहाल, IMD अलर्ट जारी

IMD Weather Alert: राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है।

चूरूDec 19, 2024 / 02:13 pm

Rakesh Mishra

dense fog in Rajasthan
play icon image
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के कई जिले शीतलहर और अतिशीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार कई जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार शीतलहर का दौर 22 दिसंबर तक जारी रह सकता है।

येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी (extreme cold wave alert)

मौसम विभाग ने 20 और 21 दिसंबर को अलवर, झुंझनूं, बीकानेर, नागौर और श्रीगंगानगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं चूरू, हनुमानगढ़ और सीकर में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर जिले में शीतलहर या फिर कोहरे का असर देखा जा सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर (Dense fog warning)

इसके साथ ही 21 दिसंबर को अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 22 दिसंबर को धौलपुर में घने कोहरे की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है।
राज्य में चल रही शीतलहर और कहीं-कहीं अति शीतलहर का असर आगामी 4-5 दिन तक देखने को मिल सकता है। वहीं राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। निम्नतम न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज हुआ।

Hindi News / Churu / Weather Warning: फिर होने वाली है पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री, अति शीतलहर के साथ घना कोहरा करेगा बेहाल, IMD अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो