scriptइस रेलवे स्टेशन का जल्द होगा कायाकल्प, दिव्यांगजनों को मिलेगी ये विशेष सुविधा | rajasthan churu railway station will soon be renovated civyangjans will get this special facility | Patrika News
चूरू

इस रेलवे स्टेशन का जल्द होगा कायाकल्प, दिव्यांगजनों को मिलेगी ये विशेष सुविधा

Rajasthan: चूरू रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य अब शीघ पूर्ण होंगे। इसका दावा उत्तर पश्चिम रेलवे मण्डल ने किया है। स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य पिछले साल से चल रहे हैं।

चूरूSep 12, 2024 / 01:44 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan: अमृत भारत स्टेशन योजना अन्तर्गत चूरू रेलवे स्टेशन (Churu railway station) के पुनर्विकास के कार्य अब शीघ पूर्ण होंगे, जिसके क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे मण्डल ने दावा किया है कि स्टेशन पर चल रहे विकास के कार्य गति के साथ किए जा रहे हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चूरू स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य पिछले साल से चल रहे हैं। स्टेशन के पुराने भवन, प्लेट फार्म शैड आदि तोड़कर उनका नवीनीकरण किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेल बीकानेर मण्डल का दावा

स्टेशन के विकास के लिए पुराने भवन को तोड़कर नए बनाने की शुरू हुई प्रक्रिया से हालांकि लोगों को परेशानी भी हो रही है लेकिन स्टेशन में किए जा रहे आमूलचूल परिवर्तन को देखते हुए लोगों ने इसे सकारात्मक पहल बताया लेकिन समय लेकिन मंथर गति से चले कार्य पर लोगो को निराशा हुई। करवाए जा रहे विभिन्न कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना में उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के चूरू स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य अन्तर्गत यहां विभिन्न कार्य करवाएं जा रहे हैं। स्टेशन भवन के नवीनीकरण की दृष्टि से बड़े स्तर पर सुधार कार्य करवाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस साल क्यों नहीं होंगे निकाय चुनाव? सामने आई बड़ी वजह…ये है नया फार्मूला

जिसके क्रम में इस स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य करवाए जा रहे हैं। बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस, रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स आदि कार्य करवाए जा रहे हैं।

हो चुके हैं आधे कार्य

चूरू रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के क्रम में करवाए जा रहे करीब पचास प्रतिशत चुके हैं। शेष कार्य अभी जारी है। रेलवे मण्डल के अनुसार मौसम के कारण बीच बीच में कार्य प्रभावित हुए लेकिन फिर भी कार्य निरंतर जारी है और जल्दी ही पूरे करवा दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

खींवसर में ‘हनुमान’ का गढ़ ढहाने के लिए भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर, ये दावेदार देंगे टक्कर!

19.83 करोड़ की लागत

उत्तर पश्चिम रेलेव के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के चूरू रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए 19.83 करोड़ की लागत से होने वाले पुनर्विकास कार्यों में यात्रियों की सुविधा के लिए कई नवाचार भी किए जा रहे हैं। जिसके क्रम में पुन: करवाए जानेवाले कार्यों के अलावा सौदर्य के साथा साथ एलइडी लाइटिंग करवाई जा रही है। दीवारों पर करवाए जा रहे आर्ट वर्क में राजस्थान की विरासत का चित्रांकित किया जाएगा।
नव स्वरूप में आनेवाले रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं के साथ ही दिव्यांगजनों की सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जानकारी के लिए दिव्यांगहनों तक पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज भी लगाया जाएगा।

लगाया जाएगा सोलर प्लांट

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर में पुराने रेलवे स्टेशनों में शुमार चूरू स्टेशन प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाया जाएगा। मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार पुनर्विकास के चल रहे सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Churu / इस रेलवे स्टेशन का जल्द होगा कायाकल्प, दिव्यांगजनों को मिलेगी ये विशेष सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो