यह था मामला
बिजली के तार चोरी के शक में रविवार को रातूसर गांव में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने दो दलित युवकों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की। भानीपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां देर शाम 26 वर्षीय कन्हैयालाल मेघवाल की मौत हो गई। दूसरा युवक गंगाराम मेघवाल राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन है। गंगाराम ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया है कि वह खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया। इसी दौरान गार्डों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने वालों में नाम सुमित शर्मा, गोविन्द शर्मा, भरतसिंह राजपूत, संजय यादव अन्य थे।
दिन उगने के साथ जुटी अस्पताल में भीड़
युवक की हत्या की जानकारी मिलने पर सोमवार को दिन उगने के साथ अस्पताल में सर्व समाज के लोगों की राजकीय अस्पताल में भीड़ जुटनी शुरू हो गई। लोगों ने अपनी मांगों को लेकर अस्पताल में धरना शुरू कर दिया। धरना स्थल पर विधायक अनिल शर्मा, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, भाजपा नेता राजकुमार रिणवा भी पहुंचे और उसके बाद अस्पताल में घायल से भी बातचीत की। वही उसके बाद धरना स्थल पर प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी, श्रवण चिरानिया, पार्षद सुनील मीणा सहित सर्व समाज के लोग धरने पर बैठे धरने पर बैठ गए। संघर्ष समिति के सदस्यों ने इस दौरान मृतक के परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा देने, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, अस्पताल में भर्ती घायल को आर्थिक मदद देने, घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मांगे पूरी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया।
कई बार चले वार्ताओं के दौर
प्रदर्शनकारियों व पुलिस-प्रशासन के बीच दिन में चार बाद वार्ता के दौर चले। शाम को वार्ता विफल होने पर प्रदर्शनकारी मेगा हाइवे पर पहुंच गए। वहां पर जाम लगा दिया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के थानों व चूरू पुलिस लाइन से मौके पर अरिरिक्त जाब्ता मंगवाया गया। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवा दिया। लेकिन अस्पताल में धरना देर रात तक जारी रहा। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता धरना जारी रहेगा। मंगलवार को संपूर्ण सरदारशहर बंद रखा जाएगा और हाईवे जाम किया जाएगा।