बैठक में तारानगर के विधायक नरेंद्र बुडानिया तथा स्थानीय विधायक मनोज न्यागली ने जनहित मुद्दों पर लापरवाही बरतने के मामले में अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। बैठक में अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने एवं विद्युत निगम, जलदाय विभाग तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों सहित जिला परिषद कार्यालय के सीईओ को आगामी बैठक में उपस्थित रहने के लिए पाबंद करने को कहा।
बैठक में रात के अंधेरे में वीसीआर भरने की शिकायत पर तारानगर विधायक ने नाराजगी जताई तथा तारानगर रोड सादुलपुर के विधायकों की ओर से पूछे गए सवालों का भी अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। विधायक न्यागली ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि किसानों और जरूरतमंद लोगों को जीने दो।
सरपंच मानसिंह रेबारी, उप प्रधान रामफल लम्बोरिया, पंचायत समिति सदस्य धर्मवीर पूनियां आदि ने कहा कि गत एक वर्ष से अधिक समय से मनरेगा कार्य की ग्राम पंचायत को स्वीकृति नहीं मिल रही है।
बैठक में बिजली, पानी, सड़क तथा महानरेगा जैसे मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों ने शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया। बैठक में बेरासर बड़ा के सरपंच ने कहा कि डेढ़ साल से शिकायतों के बावजूद ग्राम पंचायत में जनहित कार्यों की अनदेखी की जा रही है।
उप प्रधान ने कहा कि अनुमोदन के बाद स्वीकृति नहीं दी जा रही है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सूचना के बावजूद अधिकारी अपने ऑफिस के काम के बहाने से बैठक को नजरअंदाज करते हैं जो उचित नहीं है।
ढाणियों को बिजली से जोड़ने की मांग
बैठक में वंचित गांवों और ढाणियों को बिजली से जोड़ने की मांग की। धर्मवीर सिंह पूनियां तथा सुमन आजाद आदि ने कहा कि बिजली से वंचित ढाणियों के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
विधायक मनोज न्यागली ने कहा कि विद्युत निगम की प्रगति रिपोर्ट मात्र 7 प्रतिशित है तथा ठेकेदारों की मोनोपोली के कारण ग्रामीणों को परेशान उठानी पड़ रही है। उन्होंने आगामी बैठक में विजिलेंस टीम को भी बैठक में उपस्थित रहने के लिए पाबंद करने को कहा।
दो घंटे का एपिसोड मत समझो
विधायक मनोज ने कहा कि बैठक में दो घंटे के एपिसोड में अधिकारी बिना किसी तैयारी के औपचारिकता कर चले जाते हैं। पूरी तैयारी के साथ बैठक में उठाए गए मामलों का निस्तारण करना उनकी जिम्मेदारी है। भुवाड़ी के सरपंच शीशराम ने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत में 15 विद्युत पोल गत एक वर्ष से क्षतिग्रस्त हैं जिन्हें नहीं बदला जा रहा है। सांखू सरपंच ने विद्युत पोल बदलने की भी मांग की।
नहीं मिल रहा है पीने का पानी
बैठक में लंबोरबड़ी के सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र फगेड़िया ने कहां की अवैध पेयजल कनेक्शन के कारण पंचायत में पीने का पानी लोगों को नहीं मिल रहा है। जनप्रतिनिधि ने कहा कि पेयजल लाइन डालने के बहाने सड़कों को तोड़ दिया गया है, फिर भी पानी नहीं मिल रहा है। शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत विभाग की अनदेखी तथा योजना की मॉनिटरिंग के अभाव में पीने का शुद्ध पानी प्राप्त नहीं मिल रहा है। तारानगर के विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि गत योजना अन्तर्गत 360 करोड रुपए की योजना तारानगर क्षेत्र में बनाई गई थी तथा 35 किलोमीटर ओपन नहर का निर्माण भी करवाया गया था। विधायक मनोज न्यागली ने अवैध कनेक्शन को हटाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
करें सड़कों का नवीनीकरण
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षतिग्रस्त सड़कों का नवीनीकरण करने की भी मांग की। महलाना गांव के प्रतिनिधि ने सड़क का नवीनीकरण करने तथा सड़क के दोनों तरफ खड़े झाड़ हटाने की मांग की।
जनप्रतिनिधियों की मांग पर सड़कों का नवीनीकरण करने के भी निर्देश दिए गए। पंचायत समिति विकास अधिकारी पवन जांगिड़ ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया।