scriptबड़ी खबर: ‘पुलवामा बदले’ के बाद PM मोदी की राजस्थान की धरती से ‘दहाड़’, जानें क्या बोले | PM Modi on Surgical Strike 2, takes on Pakistan in Churu | Patrika News
चूरू

बड़ी खबर: ‘पुलवामा बदले’ के बाद PM मोदी की राजस्थान की धरती से ‘दहाड़’, जानें क्या बोले

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

चूरूFeb 26, 2019 / 02:32 pm

Nakul Devarshi

PM Modi on Surgical Strike 2, takes on Pakistan in Churu
चूरू।


भारतीय वायु सेना की पीओके स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तेनाबूद करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की धरा से गरजे। सेना की इस कार्रवाई के बाद पहली बार पीएम मोदी किसी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान दिए जोशीले भाषण में पीएम ने फिर पाकिस्तान को निशाने में रखा।
PM मोदी के भाषण के HIGHLIGHTS

– आपकी ये भावनाएं, आपका ये जोश मैं भली भांति समझ रहा हूं। आओ हम सभी भारत के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।
– चूरू की धरती से मैं एक बार फिर मां भारती के वीरों को नमन करते हुए फिर से दोहरा रहा हूं। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा
– जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है। न हम भटकेंगे न हम अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे
– आजादी के 70 साल बाद राष्ट्र रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को समर्पित किया गया
– देश से बढ़कर कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है-
– आपका ये प्रधान सेवक यह काम इसलिए कर पा रहा है कि हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से बड़ा देश। इसी भावना के साथ हम देश के एक-एक जन की सेवा में जुटे हैं
– आपके इस प्रधानसेवक ने शहीदों के परिवारों से, पूर्व सैनिकों से ‘वन रैंक-वन पेंशन’ को लागू करने का भी वादा किया था। मुझे खुशी है कि चूरू और राजस्थान के हजारों परिवारों सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है
– वन रैंक-वन पेंशन’ योजना के लागू होने के बाद भाजपा सरकार 35 हजार करोड़ रुपये फौजी परिवारों को वितरित कर चुकी है और इसका बुहत बड़ा लाभ राजस्थान के 1 लाख से भी अधिक फौजी परिवारों को मिला है
– जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान की भावनाओं को साथ लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं-
– दो दिन पूर्व, देश के इतिहास में किसानों के लिए बनाई गई सबसे बड़ी योजना की शुभ शुरुआत हुई है। बाबा गोरखनाथ का तो इस भूमि से भी नाता रहा है। उनके आशीर्वाद से, यूपी के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लॉन्च किया गया
– एक बटन दबाते ही देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2 हज़ार रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है और बाकियों को भेजने का काम जारी है
– दुख की बात ये है कि परसों जिन 1 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को मोदी सरकार की तरफ से सीधी मदद की पहली किश्त पहुंची, उसमें चूरू का, राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं था-
– ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को लाभार्थी किसानों की सूची ही नहीं भेजी है-
– हमने किसानों के लिए जो योजना बनाई है उसका लाभ आपको निरंतर होगा। वो भले ही देर करें लेकिन हम सूची लेकर रहेंगे और यहां के किसानों को लाभ पहुंचाकर ही रहेंगे
– अभी की स्थिति के हिसाब से ही 75 हजार करोड़ रुपये हर वर्ष किसानों के बैंक खाते में सीधे, बिना किसी बिचौलिए के जाने वाले हैं। अगले 10 साल में साढ़े सात लाख करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाने वाले हैं।
– इसके लिए किसानों को कुछ नहीं करना है, आपके फोन पर संदेश आएगा कि पैसे जमा हो गए हैं
– किसानों का कल्याण, देश के गरीब का कल्याण हमारी सरकार के प्राथमिकताओं में है। लेकिन जब उनसे जुड़ी योजनाओं पर भी राजनीति की जाती है तो दुख होता है
– आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में 50 करोड़ गरीबों को हर साल 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। अभी तक इसके जरिए देशभर में 13 लाख गरीबों को मुफ्त इलाज मिल चुका है

Hindi News / Churu / बड़ी खबर: ‘पुलवामा बदले’ के बाद PM मोदी की राजस्थान की धरती से ‘दहाड़’, जानें क्या बोले

ट्रेंडिंग वीडियो