घात लगाकर किया हमला
24 नवंबर को अंकित पुत्र महेश नायक ( 19 ) निवासी ख्याली अपने चचेरे भाई व सुखदेव नायक के साथ गांव में स्थित बालाजी मंदिर में जागरण देखकर रात को करीब 11 बजे बाइक घर आ रहे थे। तीनों लोग जैसे ही हरिराम के मंदिर के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही अनिल ,सचिन ,पवन, प्रकाश, संदीप सुनील नायक अचानक रास्ते पर आए। इसके बाद आरोपियों ने अंकित की कॉलर पकड़कर बाइक से नीचे पटक दिया। बाद में उसके साथ मारपीट करने लगे। इस बीच उसकी हत्या करने के लिए बीयर की बोतलों से उस पर ताबडतोड़ वार किए। अंकित के साथी एकाएक हुए हमले के बाद शोर मचाने लगे। इस बीच अंकित की मां व कई लोगे जागरण से पैदल आ रही थी। मौके पर पहुंचे व बीच बचाव किया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग छूटे।
इस गांव में कोई और डाल गया पूर्व विधायक की पौत्र वधू का वोट, तनावपूर्ण बन गया माहौल
मोबाइल फोन पर कमेंट करने को लेकर पनपी रंजिश के चलते आरोपियों ने युवक से मारपीट की थी। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
सुभाषचंद्र ढील थाना अधिकारी सादुलपुर
अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के बाद परिजनों ने अंकित को संभाला तो उसे कई गहरी चोटें लगी थीं। अंकित को गंरीर अवस्था में गांव के ही डॉ. राम नारायण के पास लेकर गए। उसने प्राथमिक उपचार किया। मगर युवक की हालत और बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे सादुलपुर के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां पर उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने चूरू रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान अंकित की मृत्यु हो गई।