बेटियों को दें बेटों के समान अधिकार
तारानगर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति की ओर से वार्ड १६ के ज्योतिबा फुले पार्क में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समिति अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष कुमार ने लोगों को बेटा-बेटी एक समान व बेटी बचाओं बेटी पढाओ अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी समाज का तब तक भला नहीं होगा जब तक समाज में बेटियों को तहरीज नहीं दी जाती है। इसलिए प्रत्येक माता-पिता का कर्तव्य बनता है कि वे बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं करते हुए बेटियों को बेटों के समान अधिकार देंवे। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने लोगों को मतदान करने का महत्व बताते हुए उनसे निर्भिक व निष्पक्ष मतदान करने की अपील की। शिविर में भगवानदान चारण, ऋषिराज राठौड़, सतपालसिंह, मुकेश कुमार, विरेन्द्र, घनश्याम आदि न्यायिक कर्मचारी व लोग मौजूद थे।