scriptतेज हवाओं के साथ खूब बरसे बदरा | It rained heavily with strong winds | Patrika News
चूरू

तेज हवाओं के साथ खूब बरसे बदरा

पिछले कई दिनों से तेज गर्मी से लोग परेशान शहरवासियों के लिए शनिवार का दिन कुछ सुकुन देने वाला रहा। दोपहर बाद से ही बादलों ने सूरज को अपनी आगोश में ले लिया था।

चूरूSep 27, 2020 / 06:16 am

Madhusudan Sharma

तेज हवाओं के साथ खूब बरसे बदरा

तेज हवाओं के साथ खूब बरसे बदरा,तेज हवाओं के साथ खूब बरसे बदरा,तेज हवाओं के साथ खूब बरसे बदरा

चूरू. पिछले कई दिनों से तेज गर्मी से लोग परेशान शहरवासियों के लिए शनिवार का दिन कुछ सुकुन देने वाला रहा। दोपहर बाद से ही बादलों ने सूरज को अपनी आगोश में ले लिया था। लुका-छिपी का खेल काफी देर तक चलता रहा। शाम चार बजे तेज हवाओं के साथ में कुछ देर हुई तेज बारिश के चलते लोगों ने गर्मी व उमस से कुछ राहत महसूस की।
सांखूफोर्ट. शनिवार को किसानों पर दोहरी मार हुई। दोपहर अचानक बदले मौसम के मिजाज के साथ सन्नाटे के साथ हुई बारिश ने धरती पुत्रों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रुक-रुक हो रही बारिश से खरीफ की पछेती बोई गई फसलों में खासा नुकसान हो गया। वहीं तेज हवाओं से एकत्रित फसल भी खराब हो गई। किसान रोहताश डेरूवाल, मामराज प्रजापत, मातुराम, अमरसिंह ने बताया कि खेत बाजरा, मूंग व चुला की फसल की गई कटाई नुकसान हुआ है। तेज बारिश से मुख्य मार्गों में पानी एकत्रित होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मूंग व मोठ की फसलों को नुकसान

सादुलपुर ञ्च पत्रिका. गत दो दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शनिवार दोपहर बाद ग्रामीण क्षेत्र में बारिश हुई। इसके चलते खेतों में मोठ व मूंग की फ सलों को नुकसान हुआ है। निहालसिंह पूनिया तथा गांव नीमां निवासी सामाजिक कार्यकर्ता साजिद अली ने बताया कि लगभग एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। हमीरवास, जसवंतपुरा, नीमां, बास लालसिंह आदि गांवों मेंं फ सलों को नुकसान पहुंच गया। मोठ व मंूग की फसल अधिक खराब हो गई। वहीं शहर में मध्यम दर्जे की बारिश हुई। बारिश से पहले दिन में उमस से लोग परेषान रहे। साम को राहत मिल गई।

Hindi News / Churu / तेज हवाओं के साथ खूब बरसे बदरा

ट्रेंडिंग वीडियो