रतनगढ़. राजकीय अस्पताल के आगे मंगलवार रात 11 बजे सड़क पर एकत्रित बरसाती पानी में करंट आने से एक सांड की मौत हो गई। बुधवार सुबह 10 बजे तक सांड सड़क पर ही पड़ा रहा और प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। समाजसेवी कुंदन पारीक के नेतृत्व में दर्जनों आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर धरना शुरू कर दिया और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि व विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की लेकिन दोनों ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। पारीक ने एसडीएम विजेन्द्रङ्क्षसह से बात की तो उन्होंने कहा कि आप लिखित में दो नगरपालिका व विद्युत निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर समस्या का निराकरण किया जाएगा। एसडीएम के आश्वासन के बाद ही आक्रोशित युवकों ने धरना खत्म किया। एक घंटे बाद सांड को उठा लिया गया।