scriptOpen Deep Drain- यहां–कच्चा बस स्टैण्ड की कच्ची डगर, नाले में फंस गई कार | Here---Kaccha bus stand's unpaved road, car stuck in the drain | Patrika News
चूरू

Open Deep Drain- यहां–कच्चा बस स्टैण्ड की कच्ची डगर, नाले में फंस गई कार

चूरू (सरदारशहर) पुलिस थाने के सामने खुले पड़े नाले में बुधवार को एक कार धंस गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कार सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार कार रोडवेज बस स्टैंड की तरफ से कच्चा बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। तभी पुलिस थाने के सामने खुले पड़े गहरे नाले में कार का आगे का हिस्सा धस गया। रफ्तार धीमी होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कार चालक ने बताया कि खुला पड़ा नाला दूर से दिखाई नहीं देता है।

चूरूJun 23, 2022 / 07:02 pm

Vijay

Open Deep Drain- यहां--कच्चा बस स्टैण्ड की कच्ची डगर, नाले में फंस गई कार

Open Deep Drain- यहां–कच्चा बस स्टैण्ड की कच्ची डगर, नाले में फंस गई कार

पुलिस थाने के ठीक सामने खुला पड़ा गहरा नाला
चूरू (सरदारशहर). पुलिस थाने के सामने खुले पड़े नाले में बुधवार को एक कार धंस गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कार सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार कार रोडवेज बस स्टैंड की तरफ से कच्चा बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। तभी पुलिस थाने के सामने खुले पड़े गहरे नाले में कार का आगे का हिस्सा धस गया। रफ्तार धीमी होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कार चालक ने बताया कि खुला पड़ा नाला दूर से दिखाई नहीं देता है। जिसके कारण यह हादसा हो गया। लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार को नाले से निकलवाया गया। वही आपको बता दें कि लंबे समय से यह नाला हादसे को निमंत्रण दे रहा है अगर जल्द ही नगरपालिका प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं लेता है तो बड़ा हादसा हो सकता है।
तारानगर. क्षेत्र में मंगलवार रात्रि से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक 27 एमएम बारिश हुई। बारिश से पूरे दिन भर मौसम सुहावना रहा जिससे क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली वंही कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड मार्ग, अंबेडकर सर्किल मार्ग व सात्युं बस स्टैंड पर भारी तादाद में बरसाती पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। बुधवार शाम तक मार्ग पर से पानी नही निकाले जाने के कारण रास्ता अवरुद्ध रहा दुकानों के आगे पानी पड़ा रहने के कारण दुकानें पूरे दिन भर बंद रही।
सांखू फोर्ट. पिछले तीन चार दिनों में मौसम का मि•ाा•ा बदला हुआ है। गांव व आसपास में इन दिनों बूंदाबांदी हु, लेकिन किसानों को तेज बारिश का अभी भी इंतजार है। बारिश नहीं होने से किसानों की ङ्क्षचता बढ़ती जा रही। मंगलवार देर रात को मेघ गर्जना के साथ बूंदाबादी हुई। बुधवार दोपहर बाद धूप निकली। किसानों ने बताया कि पशु के चारे
के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
करंट से सांड की मौत, किया रास्ता जाम
रतनगढ़. राजकीय अस्पताल के आगे मंगलवार रात 11 बजे सड़क पर एकत्रित बरसाती पानी में करंट आने से एक सांड की मौत हो गई। बुधवार सुबह 10 बजे तक सांड सड़क पर ही पड़ा रहा और प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। समाजसेवी कुंदन पारीक के नेतृत्व में दर्जनों आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर धरना शुरू कर दिया और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि व विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की लेकिन दोनों ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। पारीक ने एसडीएम विजेन्द्रङ्क्षसह से बात की तो उन्होंने कहा कि आप लिखित में दो नगरपालिका व विद्युत निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर समस्या का निराकरण किया जाएगा। एसडीएम के आश्वासन के बाद ही आक्रोशित युवकों ने धरना खत्म किया। एक घंटे बाद सांड को उठा लिया गया।

Hindi News / Churu / Open Deep Drain- यहां–कच्चा बस स्टैण्ड की कच्ची डगर, नाले में फंस गई कार

ट्रेंडिंग वीडियो