ग्रामीण क्षेत्र में जहां रोडवेज बसें तक नहीं पहुंचती, वहां अचानक दुलरासर गांव में दूल्हा शादी के बाद हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर आया तो ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बन गया। कई महिलाएं और बच्चे आकाश की ओर देखने लगे जब हैलीकॉप्टर उड़ता दिखाई दिया।
सरदारशहर। ग्रामीण क्षेत्र में जहां रोडवेज बसें तक नहीं पहुंचती, वहां अचानक दुलरासर गांव में दूल्हा शादी के बाद हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर आया तो ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बन गया। कई महिलाएं और बच्चे आकाश की ओर देखने लगे जब हैलीकॉप्टर उड़ता दिखाई दिया।
चोपर जब जमीन पर उतरा तो उसे देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कोई हेलीकॉप्टर के मोबाइल पर फोटो लेता नजर आया तो कई युवक सैल्फी ले रहे थे। दरअसल दुलरासर निवासी नारायणसिंह शेखावत के पुत्र रामसिंह का विवाह नागौर जिले के गांव तिलानेश निवासी रघुवीरसिंह की पुत्री मूमल कंवर के साथ हुआ है।
Hindi News / Churu / अचानक हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर आया दूल्हा, देखने उमड़ा पूरा गांव