scriptकॉलेज के विकास में विद्यार्थी भी बनेंगे भागीदार | government lohiya college churu | Patrika News
चूरू

कॉलेज के विकास में विद्यार्थी भी बनेंगे भागीदार

योजना के मुताबिक महाविद्यालय में कलात्मक कारीगरी युक्त मुख्य गेट तैयार करवाया जाएगा।

चूरूOct 18, 2017 / 11:30 am

Rakesh gotam

government lohiya college churu

lohiya college churu

चूरू. कभी शहर के राजकीय लोहिया महाविद्यालय में पढ़-लिखकर आज अपने क्षेत्र में सफल मुकाम हासिल कर चुके पूर्व विद्यार्थी अब अपने इस कॉलेज में लिए सहयोग कर सकेंगे। ये मुमकिन होने जा रहा है, शहर की सरकार चला रही नगर परिषद के आयुक्त की पहल पर।
आयुक्त बीएल सोनी की योजना के मुताबिक काम हुआ तो लोहिया महाविद्यालय के प्रति अपने श्रद्धाभाव व्यक्त करने की इच्छा रखने वाले पूर्व और वर्तमान विद्यार्थी सहयोग रूप में अपना आर्थिक अंशदान दे सकेंगे। नगर परिषद प्रशासन राज्य सरकार की जन सहभागिता योजना के तहत लोहिया महाविद्यालय के विकास एवं सौंदर्यकरण के काम करवाने की पहल कर रहा है। योजना के मुताबिक विकास कार्यों पर खर्च होने वाली राशि में से 30 प्रतिशत राशि जन सहभागिता से जुटाई जाएगी। शेष 70 प्रतिशत में से 50 फीसदी राज्य सरकार व 20 प्रतिशत नगर परिषद प्रशासन देगा।

ये होंगे काम

योजना के मुताबिक महाविद्यालय में कलात्मक कारीगरी युक्त मुख्य गेट तैयार करवाया जाएगा। पोस्टर्स आदि से बदरंग कॉलेज की चारदीवारी पर रंग-रोगन, पार्क के विकास, शौचालय निर्माण सहित अन्य सुविधाओं के विकास कार्यों के लिए जरूरत के मुताबिक काम करवाए जा सकेंगे।

सकारात्मक रही मुलाकात

आयुक्त सोनी ने योजना के मुताबिक बैंक खाता खुलवाने व विकास कार्यों के लिए कॉलेज में व्याख्याताओं से वार्ता कर उन्हें अपनी मंशा बताई। व्याख्याताओं ने इसे लागू करने पर सहमति जताई है। वार्ता में मिले सकारात्मक रूख से उत्साहित सोनी अब आगे की कार्रवाईमें जुटे हैं।

आयुक्त खुद रह चुके हैं यहां विद्यार्थी

मूलत: चूरू जिले की उप तहसील सिद्धमुख के निवासी बीएल सोनी युवा अवस्था में राजकीय लोहिया महाविद्यालय में विद्यार्थी रह चुके हैं। यहां पढ़ाई के बाद सरकारी सेवा में चयन हुआ और आज अपने गृह जिले में नगर परिषद आयुक्त के तौर पर काम कर रहे हैं। बकौल बीएल सोनी, किसी विद्यार्थी के लिए अपने स्कूल या कॉलेज के लिए कुछ कर पाना सौभाग्य की बात होती है। मैं और मेरे जैसे अनेक ऐसे विद्यार्थी हैं। जो यहां से पढ़ाई पूरी कर आज देश-विदेश में ऊंचे पदों पर अच्छा काम कर रहे हैं। मैं अपने कॉलेज के लिए कुछ कर सकूं। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

आइए, जुड़ें अपनी यादों के कॉलेज से

योजना के तहत सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद हर वर्तमान और पूर्व विद्यार्थी इसमें अपना अंशदान कर अपनी यादों के कॉलेज से एक बार फिर जुड़ सकेगा। आज जिस महाविद्यालय के आगे से गुजरने पर हमारा सर श्रद्धा से स्वत: झुकता है। उसके लिए कुछ करने ये एक अच्छा अवसर है। तो आइए, जुड़ें अपने लोहिया कॉलेज से।
इस तरह कर सकेंगे अपना सहयोग

योजना पर काम कर रहे आयुक्त सोनी ने बताया, कॉलेज में एक संस्था के नाम से बैंक खाता खुलवाया जाएगा। इसमें विद्यार्थी ऑनलाइन भी अपनी सहयोग राशि दान कर सकेंगे। उस राशि में सरकारी राशि मिलाकर कॉलेज में विकास कार्य करवाए जाएंगे।
”नगर परिषद आयुक्त की ये एक अच्छी पहल है। मैं स्वयं इस योजना को लागू करवाने में हर संभव सहयोग करूंगा। हर विद्यार्थी के लिए एक सुखद अनुभूति का अहसास देने वाली योजना है।”
डा. सुरेंद्र डी सोनी, व्याख्याता लोहिया महाविद्यालय, चूरू
”यह योजना हर पूर्व विद्यार्थी को अपने सुनहरे अतीत से जोड़ती है। प्रत्येक सफल व्यक्ति के मन-में शिक्षक और विद्यालय का स्थान हमेशा सर्वोच्च श्रेणी में रहता है। इस योजना के माध्यम से अनेकों-अनेक विद्यार्थी इस संस्था के लिए कुछ कर पाएंगे। उन्हें अपने महाविद्यालय के ऋण से उऋण होने का अवसर मिलेगा।”
पंकज गुप्ता, समाजसेवी

Hindi News / Churu / कॉलेज के विकास में विद्यार्थी भी बनेंगे भागीदार

ट्रेंडिंग वीडियो