गैंगस्टर नेहरा ने बताया कि लॉरेंस के कहने पर ही उसने पाकिस्तान में 3 लोगों की हत्या करवाई थी। इसके अलावा यूपी के डॉन अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या में भी गिरोह की ओर से हथियार पहुंचाने की बात कही है। लेकिन इस मामले की जांच में यूपी पुलिस के सामने लॉरेंस का कनेक्शन सामने नहीं आया है। हालांकि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर संपत नेहरा ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के लिए लॉरेंस के कहने पर खुद के कई गुर्गों को भेजा था। संपत नेहरा ने बताया कि रोहित गोदारा से भी उसका संपर्क है।
गैंगस्टर संपत नेहरा को यहां लाने के बाद पुलिस ने उसके घने बालों को छोटा करवा दिया। साथ ही उसने करीब सवा लाख रुपए कीमत के महंगे जूते पहन रखे थे। पुलिस ने उन्हें उतरवा कर चप्पलें पहना दीं। इसके अलावा उसके ब्रांडेड कपड़े उतरवा एक टी-शर्ट व लॉअर पहना दिया था।
भटक रहे रीट भर्ती लेवल वन के अभ्यर्थी, नौकरी का अब तक नहीं ठिकाना, ये है वजह
अपराधी संपत नेहरा को पांच दिन की पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वापस बठिंडा जेल भेज दिया गया है। उससे पुलिस व कई एजेंसियों ने पूछताछ की है। पूछताछ में आए तथ्यों की जांच की जा रही है।
-जयप्रकाश अटल, पुलिस उप अधीक्षक (शहर), चूरू