IMD Rain Alert: 26 दिसंबर से और बेहाल करेगी ठंड, 3 दिन चलेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी
Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 26 दिसंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच मौसम केन्द्र ने चार दिन सर्दी का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। 26 दिसंबर से घने कोहरे के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलेगा। इसके अलावा 27 दिसंबर को प्रदेश में अधिकतर शहरों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है।
मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश भादरा हनुमानगढ़ में नौ मिलीमीटर दर्ज हुई। वहीं बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री डूंगरपुर में दर्ज किया गया। यहां पर बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।
कई जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 26 दिसंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
तंत्र का सर्वाधिक असर 27 दिसंबर को देखने को मिलेगा। इस दिन राजस्थान के कई जिलों में मेघगर्जन, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।
29 दिसंबर से मौसम रहेगा शुष्क
28 दिसंबर को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने और शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा और कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने व तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
चूरू में तेज सर्दी
वहीं चूरू में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में अब सर्दी सितमगर होने लगी है। दिन और रात का पारा लगातार नीचे की ओर लुढ़क रहा है। कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर जारी है। सोमवार रात्रि से हल्की बूंदाबांदी के साथ चली सर्द हवाओं का दौर मंगलवार दिन में भी जारी रहा। पूरे दिन बादल छाए रहे, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ।