मुख्य बाजार में है दुकान
शहर के मुख्य बाजार में घंटाघर व गढ़ चौराहे के बीच स्थित ज्वेलरी शॉप के बीती रात ताले टूट गए। जिसका पता रविवार की सुबह चला तो बाजार में सनसनी फैल गई। इसी दौरान घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। यहां एकत्रित हुए लोगों में चोरों की ओर से की गई चोरी की वारदात चर्चा का विषय रही।
पुलिस उपअधीक्षक पहुंचे
ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक अनिल कुमार तथा सीआई दिलीपसिंह सहित पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। घटना की जानकारी मिलने पर एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य जुटाए। छगनलाल सोनी की है शॉप
जानकारी के अनुसार रिणी कुआ क्षेत्र के रहने वाले छगनलाल सोनी की उतरादा बाजार में आरबी एण्ड संस के नाम से ज्वेलरी शॉप है। जहां शनिवार की देर रात अज्ञात चोर कार में सवार होगर आए। चोर दुकान के पीछे पड़े खाली भूखण्ड से होकर दुकान की छत आए तथा सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अन्दर घुस गए।
चोर लाखों रुपए के सोने, चांदी की ज्वैलरी चुरा ले गए। हालांकि वारदात में चोरी का सामान कितना है इसका अभी तक आंकलन नहीं हो पाया है। चोरी हुए सामान की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि डेढ़ किलोग्राम के स्वर्ण आभूषण, तीन क्विंटल चांदी के आभूषण व बर्तन, 17 लाख रुपए नगद चोर चुरा ले गए।
रखवाली के लिए चौकीदार
जानकारी के अनुसार दुकान की रखवाली के लिए बाजार में एक चौकीदार भी नियुक्त किया हुआ है। बताया जाता है कि दुकान के बाहर चौकीदार तैनात था और वह चौकीदारी कर रहा था, लेकिन दुकान के अंदर घुसकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
वीडियों में कैद
जानकारी के अनुसार घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए दो चोर दुकान में चोरी करते हुए नजर आए। अन्य आसपास के कैमरे भी देखे जा रहे हैं। एसएफएल की टीम ने मौक़े से निशान के नमूने उठाए। जानकारी के अनुसार रतनगढ़ थाने से पुलिस की चार टीम, एक वृत्त अधिकारी की टीम, एक डीएसटी, एक एजीटीएफ टीम जांच में जुटी हुई हैं! प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर कार से सरदारशहर की ओर से आए और वारदात के बाद वापस उसी तरफ गए बताए जाते हैं।