चूरू. भारतीय किसान यूनियन चुरू के जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग के नेतृत्व में बुधवार को यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर चुरू को ज्ञापन सौपकर परिजनों को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग ने बताया कि आजाद भारत अमृत महोत्सव मना रहा है पर इतने वर्षों बाद भी दलितों और गरीबों पर अत्याचारों की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है एक नौ वर्षीय अबोध बालक को मटकी में से पानी लेने की छोटी सी बात लेकर बेरहमी से पीटकर राक्षसी प्रवृत्ति के शिक्षक ने उसकी जान ले ली। भारतीय किसान यूनियन चुरू इस घटना की घोर शब्दों में निन्दा करती है। राज्य सरकार से मांग करती है कि मृतक इन्द्र मेघवाल के परिजनों को सरकारी नौकरी व सम्मानजनक आर्थिक सहायता प्रदान करे व साथ ही दोषी अध्यापक के साथ सख्त कानूनी कार्यवाही करे ताकि आगामी भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो ।
चूरू. अखिल राजस्थान किसान-मजदूर-कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं किसान नेता आदूराम न्यौल के नेतृत्व में 15 अगस्त से केन्द्र सरकार के जनविरोधी रैवये, हठ धर्मिता, वित्तिय कुप्रबन्धन तथा तानाषाही रूख के विरोध में जनजागरण अभियान जारी रहा। किसान नेता न्यौल ने 3 दिन से जारी जन जागरण अभियान में 3 दर्जन से अधिक गांव व ढ़ाणियों में रोजाना बढ़ती हुई कर्मतोड़ महंगाई आदि के खिलाफ विरोध किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन के लिए आम जनता को प्रेरित कर ज्यादा-से-ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का अभियान जारी रखा जा रहा है। प्रवक्ता दिनेश न्यौल, रामेश्वर नायक, रामचन्द्र खीचड़, अषोंक कुमार पूनियां, बहादूरराम मेघवाल, हरिराम पूनियां, खेमचन्द माली, श्रवण बसेर, इन्द्रचन्द माली, किशनाराम बाबल, ईवरीप्रसाद पारिक, ओमप्रकाश बाकोलिया, मूलचन्द्र जांगिड़ मौजूद रहे।