सुजानगढ़ से जुड़ने पर राह होगी सुगम
सांसद ने कहा कि इससे इन दोनों धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो सकेंगी और यह मार्ग सुजानगढ़ से जुड़ते ही लाखों लोगों के लिए सुगम हो जायेगा। इससे बीकानेर, दिल्ली, श्रीगंगानगर व जोधपुर रूट से आने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इसलिए रींगस से खाटू श्यामजी, सालासर धाम तक बनने वाले नवीन रेल मार्ग का विस्तार कर सुजानगढ़ तक किया जाना चाहिए।
धार्मिक सर्किट के रूप में हो विकसित
सांसद कस्वां ने सुझाव दिया कि इस मार्ग को धार्मिक सर्किट के रूप में भी विकसित किया जा सकता है, जिसके तहत देशनोक, मुकाम जैसे बड़े धार्मिक स्थलों को शामिल कर रेल सुविधाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया जा सकता है। सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि चूरू संसदीय क्षेत्र सहित हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व हरियाणा राज्य से बड़ी संख्या में लोग रोजगार व व्यापार के लिए पुणे व आसपास के क्षेत्र में आवागमन करते रहते हैं। पिछले काफी समय से इनके द्वारा श्रीगंगानगर या हिसार से सीधी गाड़ी की मांग की जाती रही है। रेल मंत्रालय द्वारा कुछ ट्रिप के लिए हिसार-पुणे गाड़ी चलाई गई है, जिसमें भरपूर यात्री भार मिला है। अब इस गाड़ी को नियमित रूप से चलाने की मांग आमजन द्वारा की जा रही है। इस गाड़ी के संचालन से आमजन तो लाभान्वित होगा ही, साथ ही साथ रेलवे को भी आर्थिक रूप से लाभ होगा। सांसद ने क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए हिसार-पुणे एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन नियमित किया जाना चाहिए।