उन्होंने बताया कि चूरू जिले से 15 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के जयपुर जाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए प्रत्येक पंचायत से एक बस निर्धारित की गई है।
सरकार के प्रति बढ़ा विश्वास
राठौड़ कहा कि प्रदेश की भजनलाल शर्मा की सरकार ने पिछले एक वर्ष में जो ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उससे प्रदेश आज विकसित राज्य बनने की और अग्रसर है। उन्होंने मुख्यमंत्री की सरकार की प्रमुख उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि अब प्रदेश के लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस सरकार ने भी आम जनता, किसान, मजदूर को केन्द्र में रखकर कार्य किए है। उन्होंने कहा कि चूरू में भी पिछले एक वर्ष में जो कार्य इस सरकार ने किए हैं वे अपने आप में बताने के लिए पर्याप्त हैं कि आगामी दिनों में चूरू की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने पिछले बजट में चूरू को दी गई सौगात जैसे कृषि महाविद्यालयए रिंग रोड़, आरयूबीए हॉस्पिटल को सेटेलाइट से जोड़ना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि अब इस सरकार में योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं।
बैठक में राठौड़ ने सरकार की ओर से यमुना जल समझौते की चर्चा करते हए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने किसानों को जो ये सौगात दी है। उससे यहां के किसानों का जीवन स्तर और भी अच्छा बनेगा। उन्होंने सीएम भजनलाल की तारीफ करते हुए कहा कि यह सरकार राजस्थान के इतिहास में पहली सरकार है जिसने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में 1.25 हजार करोड़ रुपए कि विकास कार्यों की स्वीकृति जारी की हैं।
किए ऐतिहासिक निर्णय
बैठक में विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने जो अपने एक वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं उससे प्रदेश का आम जन किसानों के दिलों में उम्मीद की किरण जगी है। उन्होंने 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के जयपुर आगमन के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अधिकाधिक संख्या में जयपुर पहुंचे। बैठक में जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि जिले की सभी 6 विधानसभाओं से कार्यकर्ताओं को जयपुर ले जाने का लक्ष्य रखा गया हैं इस संदर्भ में सभी जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं से चर्चा कर योजना बनाई जायेगी और 15 हजार कार्यकर्ताओं को ले जाने का जो रखा गया लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा। बैठक में प्रदेश मंत्री डॉण्वासुदेव चावलाए सादुलपुर भाजपा नेता सुमित्रा पूनियां, संतोष मेघवाल, जिला महामंत्री चन्द्राराम गुरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।