scriptchuru Ayurveda : आयुर्वेद औषधालयों में सफाई का बजट सिर्फ 125 रुपए | churu Ayurveda dispensaries news | Patrika News
चूरू

churu Ayurveda : आयुर्वेद औषधालयों में सफाई का बजट सिर्फ 125 रुपए

churu madical : स्वच्छता का संदेश देने के लिए सरकार की ओर से विभागों को मोटा बजट दिया जा रहा है। लेकिन आयुर्वेद विभाग की बात करें तो यह उससे कोसों दूर है।

चूरूNov 10, 2022 / 12:38 pm

manish mishra

churu Ayurveda :  आयुर्वेद औषधालयों में सफाई का बजट सिर्फ 125 रुपए

churu Ayurveda : आयुर्वेद औषधालयों में सफाई का बजट सिर्फ 125 रुपए

– चिकित्सा कर्मियों को जेब से करानी पड़ी रही है सफाई

चूरू. स्वच्छता का संदेश देने के लिए सरकार की ओर से विभागों को मोटा बजट दिया जा रहा है। लेकिन आयुर्वेद विभाग की बात करें तो यह उससे कोसों दूर है। सरकारी औषधालयों को पर्याप्त बजट नहीं मिल पा रहा है। औषधालयों में साफ-सफाई के लिए सरकार केवल माह का 125 रुपए बजट देती है, जो कि काफी कम है। जानकारी के मुताबिक आयुर्वेद को लेकर सरकार शुरू से उदासीनता बरते हुए हैं, एलोपैथिक में जहां पर साल दर साल सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपए का बजट दिया जा रहा है। दूसरी तरफ आयुर्वेद विभाग इससे पूरी तरह उपेक्षित है। बजट भी इतना मिलता है कि कर्मचारी मिलना तो दूर की बात है, भवनों की साफ-सफाई भी कराना चिकित्सकों के लिए मुश्किल हो रहा है।
आयुर्वेद औषधालय पहले से ही बिना चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के चल रहे हैं। सरकार की यह व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरे के समान प्रतीत हो रही है। मजबूरन चिकित्सा कर्मियों को अपनी जेब से सफाई व्यवस्था करानी पड़ रही है। जिले में विभाग के कुल 115 औषधालय संचालित हैं। विभाग के अधिकारियों की माने तो औषधालयों में परिचारकों के कुल 98 पद स्वीकृत हैं, इसमें से केवल 70 ही कार्यरत हैं। बजट भी इतना मिलता है कि कर्मचारी मिलना तो दूर की बात है, भवनों की साफ-सफाई भी कराना चिकित्सकों के लिए मुश्किल हो रहा है। साफ-सफाई के लिए उन्हें अपनी जेब से खर्चा करना पड़ रहा है। इधर, सफाई को लेकर सरकार के निर्देश है कि चिकित्सा कर्मियों को औषधालय स्वच्छ रखना पड़ता है। ऐसी स्थिति में चिकित्सकों को या तो स्वयं की जेब से खर्चा करना पड़ता है, या फिर स्वयं को ही सफाई करनी पड़ती है।

Hindi News / Churu / churu Ayurveda : आयुर्वेद औषधालयों में सफाई का बजट सिर्फ 125 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो