सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने रविवार को ठरड़ा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल के पास एक करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शारदे बालिका छात्रावास भवन की आधारशिला रखी।
चूरू•Feb 24, 2020 / 12:51 pm•
Madhusudan Sharma
करोड़ों की लागत से बनेगा अंबेडकर भवन
सुजानगढ़. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने रविवार को ठरड़ा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल के पास एक करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शारदे बालिका छात्रावास भवन की आधारशिला रखी। अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने की। मेघवाल ने कहा कि 2 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से अम्बेडकर भवन का निर्माण होगा जबकि सडू व बीदासर में ढ़ाई-ढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से छात्रावास भवन बनेंगे। उन्होने कहा कि मांडेत क्षेत्र में सिटी डिस्पेंशनरी भवन के लिए 70 लाख रुपए की राशि मंजूर हुई है। जबकि इसमें दानदाताओ का सहयोग भी लेकर भवन को भव्यता प्रदान की जाएगी। अध्यक्षीय सम्बोधन में मेघवाल को विकास पुरूष बताया ओर कस्तूरबा स्कूल के लिए 5 कूलर राजकुमार सरावगी ट्रस्ट की ओर से देने की घोषणा की। इससे पूर्व मंत्री ने भूमि पूजन किया जबकि विद्याधर जाट ने नींव में पत्थर रखा। अतिथियो ने आधारशिला पट्ट से पर्दा हटाया। उन्होंने कहा कि आज ऐसे विद्यालय है जहां पर खाना, रहना, पढऩा सब कुछ निशुल्क है। कस्तूरबा स्कूल को अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियो के लिए खोला लेकिन 100 बालिकाओ में अल्पसंख्यक 3 ही है जो चिन्ताजनक है। इसलिए समारोह में मौजूद मुस्लिम भाईयो के नामोल्लेख कर कहा कि ज्यादा से ज्यादा बालिकाओ को इसमें भर्ती करावे।
इससे पहले छात्राओ ने स्वागत गीत, वंदेमातरम् देशभक्ति गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। मंचासीन प्रधान गणेश ढ़ाका, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, जिला प्रवक्ता मोहम्मद इदरीश गौरी, सरपंच कन्हैयालाल शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामअवतार मंगलहारा, पार्षद महावीर मंडा का पुष्पमाला व साफा पहनाकर स्वागत बजरंग सेन, प्रधानाध्यापिका अनिता, भेराराम प्रजापत, गजानन्द जांगिड़, इकबालखां, ममता चौहान, कैलाश चिनियां आदि ने किया। संचालन अमित मारोठिया ने किया। इस मौके पर सालासर नायब तहसीलदार श्रवणकुमार दहिया व अन्य मौजूद थे।
Hindi News / Churu / करोड़ों की लागत से बनेगा अंबेडकर भवन