पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह डेढ़ साल से सीकर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। इस दौरान पड़ोस में रह रहे पवन भूकर से उसकी जान पहचान हो गई। पवन का उसके घर आना जाना हो गया।
पैसों की मांग भी की
पीड़िता ने आगे बताया कि एक दिन मौका पाकर आरोपी पवन ने कपड़े बदलते हुए उसका
वीडियो बना लिया। उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जबरन
दुष्कर्म करने लगा। आरोपी ने विवाहिता के रुपए और गहने भी छीन लिए।
इसके बाद पीड़िता दूसरी जगह रहने चली गई, लेकिन आरोपी भी वहां आ गया और किराए के मकान में रहने लगा। इसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका फिर से देहशोषण किया। साथ ही और रुपये की मांग करने लगा। मना करने पर तेजाब डालकर जान से मारने की धमकियां देने लगा। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।