चित्तौड़ की बजाय कई ट्रेनों का संचालन चंदेरिया रेलवेस्टेशन से किया जा रहा है। दोहरीकरण कार्य चंदेरिया रेलवे स्टेशन अच्छी सौगात लेकर आया है। चंदेरिया स्टेशन पर ाइन दिनों यात्रियों की आवक जावक बढ़ गई है। वहीं इधर चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया हुआ है। कई गाडिय़ा जिनका इंजन बदला जाता है उन गाडियों का संचालन चंदेरिया रेलवे स्टेशन से किया जा रहा है। चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन से चंदेरिया तक आरक्षित यात्रियों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई।