नहीं आए मंत्री तो किसने किया ईएसआई अस्पताल के लिए भूमिपूजन
चित्तौडग़ढ़ शहर के चंदेरिया रीको क्षेत्र में राज्य कर्मचारी बीमा निगम की ओर से ३० बैड क्षमता वाले चिकित्सालय निर्माण के लिए भूमि पूजन शुक्रवार को किया गया।
नहीं आए मंत्री तो किसने किया ईएसआई अस्पताल के लिए भूमिपूजन
सांसद एवं विधायक ने किया भूमिपूजन व शिलान्यास
चित्तौडग़ढ़. शहर के चंदेरिया रीको क्षेत्र में राज्य कर्मचारी बीमा निगम की ओर से ३० बैड क्षमता वाले चिकित्सालय निर्माण के लिए भूमि पूजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में शिलान्यास पट्टिका पर सबसे प्रमुखता से राज्य के श्रम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) टीकाराम जूली का नाम अंकित था लेकिन वे नहीं आए। सांसद सीपी जोशी एवं विधायक चन्द्रभानसिंह, जिला प्र्रमुख लीला जाट, नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा ने भूमि पूजन करने के साथ शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं कर्मचारी राज्यबीमा निगम के क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार, मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल ओझा भी मौजूद रहे। निगम के क्षेत्रीय निदेशकजीसी दरजी ने अतिथियों का स्वागत किया। करीब चालीस करोड़ की लागत से भवन निर्माण होगा। कार्यक्रम में सांसद जोशी ने कहा कि 30 बिस्तरों वाले ईएसआई अस्पताल के बनने से चित्तौडगढ के एवं आस पास के क्षेत्रों के लगभग पचास हजार से अधिक श्रमिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। इस अस्पताल में ओपीडी सेवाओं के साथ साथ , मेटरनिटी, ऑपरेषन एवं सभी प्रकार की चिकित्सा जांचों की सुविधाएं भी मिल सकेंगी। आभार निगम के उप निदेशक साहिल अग्रवाल ने जताया।
Hindi News / Chittorgarh / नहीं आए मंत्री तो किसने किया ईएसआई अस्पताल के लिए भूमिपूजन